Rajasthan: दिल्ली के लिए रवाना हुई रोडवेज बस पर डीडवाना में पथराव, मौके पर अफरा-तफरी

Didwana News: पथराव के बाद बस कंडक्टर ने आरोपी फेरीवाले का पीछा किया. इसके बाद जब आरोपी पकड़ में आया तो उसकी पिटाई कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Stone pelting on Didwana Delhi Roadways bus: डीडवाना से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बस पर सोमवार (1 दिसंबर) को पथराव हुआ. सीकर रोड पर दीनदारपुरा गांव के बस स्टैंड पर फेरीवाले ने बस पर पत्थर फेंके. अचानक बस पर पत्थर चलने के बाद हर कोई चौंक गया. आरोपी उत्तरप्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है. खास बात यह है कि आरोपी बस में ही सवार था. कहासुनी के बाद इस कदर नाराज हुआ कि उसने पत्थरबाजी की. काफी देर तक बस कंडक्टर आरोपी से उलझता रहा और उसे पकड़ लिया. गनीमत यह रही कि पत्थर किसी भी यात्री को नहीं लगा. हालांकि कुछ ही देर में आरोपी पकड़ में भी आ गया. पत्थरबाजी की घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

कहासुनी के बाद हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक फेरीवाला इसी बस में डीडवाना से बैठकर आया था. लेकिन रास्ते में उसकी बस कंडक्टर के साथ कहासुनी हो गई. इस कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. जैसे ही बस दीनदारपुरा बस स्टैंड पर रुकी, फेरीवाले ने गुस्से में बस पर पथराव कर दिया.

फेरीवाले के पीछे भागा कंडक्टर

पथराव के बाद बस कंडक्टर ने आरोपी फेरीवाले का पीछा किया. इसके बाद जब आरोपी पकड़ में आया तो उसकी पिटाई कर दी. वहां मौजूद लोगों ने घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया. वीडियो में साफ तौर पर आरोपी कंडक्टर से भिड़ता दिख रहा है. फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर शहर में ईडी की रेड, बाहरी फंडिंग से जुड़े मामले में कार्रवाई