विज्ञापन

ED raid: बाड़मेर शहर में ईडी की रेड, बाहरी फंडिंग से जुड़े मामले में कार्रवाई

Rajasthna: पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन "महिला मंडल आगौर" (MMBA) के कार्यालय पर छापा पड़ा.

ED raid: बाड़मेर शहर में ईडी की रेड, बाहरी फंडिंग से जुड़े मामले में कार्रवाई
प्रतीकात्मक तस्वीर

ED raids in Barmer Mahila Mandal Aagor MMBA:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने बाड़मेर शहर में छापेमारी की कार्रवाई की है. ईडी की रेड बाहरी फंडिंग से जुड़े एक मामले में बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, शहर में इंदिरा कॉलोनी स्थित महिला मंडल आगौर कार्यालय में छापा मारा है. अल सुबह से ही लगातार कार्रवाई जारी है. ईडी के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. 

महिला मंडल बाड़मेर आगोर का कार्यालय

महिला मंडल बाड़मेर आगोर का कार्यालय

चार जिलों में काम करता है संगठन

"महिला मंडल आगौर" (MMBA) एक गैर-सरकारी संगठन है. ये महिला मंडल विभिन्न उद्देश्यों के लिए काम करते हैं. इसका उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक विकास, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवाएं प्रदान करना है. बाड़मेर का यह संगठन पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों में कार्यरत है.

(खबर अपडेट की जा रही है.)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close