जयपुर पहुंचे क्रिकेटर रोहित और अभ‍िषेक शर्मा, कल खेलेंगे व‍िजय हजारे ट्रॉफी

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) को इस बार विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले करवाने की मेजबानी मिली है. जयपुर में मैच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे क्रिकेटर रोहित शर्मा.

जयपुर में 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक विजय हजारे ट्रॉफी के सी ग्रुप के मुकाबले खेले जाएंगे. इस घरेलू वनडे टूर्नामेंट में देश के कई इंटरनेशनल क्रिकेटर खेलने आएंगे. ये मैच जयपुर के सवाई मान स‍िंह स्‍टेड‍ियम में होंगे. मंगलवार 23 द‍िसंबर को कई द‍िग्‍गज ख‍िलाड़ी जयपुर पहुंच गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर ख‍िलाड़ियों का स्‍वागत क‍िया गया.

रोहित शर्मा शुरुआती दो मैच खेलेंगे 

दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच खेलने वाले हैं. इसके लिए वे सोमवार देर रात जयपुर पहुंचे. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह, शार्दूल ठाकुर और सरफराज खान जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर भी जयपुर की पिच पर नजर आएंगे. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी गोवा की ओर से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.

विजय हजार ट्रॉफी में कुल 8 टीमें शामिल हैं 

विजय हजारे ट्रॉफी के सी ग्रुप में कुल आठ टीमें शामिल हैं. इनमें मुंबई, महाराष्ट्र, पंजाब, गोवा, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम और उत्तराखंड टीम है. पंजाब की टीम से शुभमन गिल के साथ अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा खेलेंगे. वहीं, महाराष्ट्र की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ मैदान में उतरेंगे. साथ ही, छत्तीसगढ़ टीम से शशांक सिंह जैसे युवा प्लेयर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें: 8 महीने के नवजात को कुत्तों ने नोचा, मुंह से लाश के कर द‍िए टुकड़े-टुकड़े