Policeman Assault Woman: कभी-कभी हमारी सुरक्षा के लिए काम कर रहे सुरक्षाकर्मियों से ही लोग असुरक्षित महसूस करने लगते हैं. ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया है. जहां एक पुलिसकर्मी अपनी वर्दी के रोब के आगे किसी की नहीं सुनता और एक महिला पर हाथ उठा देता है. दरअसल सवाई माधोपुर RPF थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश का एक महिला यात्री से दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में हेड कॉन्स्टेबल को ट्रेन के जनरल कोच में महिला यात्री को थप्पड़ मारते और गाली-गलौज करते हुए देखा गया.
हेड कांस्टेबल ने महिला को जड़े थप्पड़
यह घटना 14 जनवरी की है, जब रणथंभौर एक्सप्रेस इंटरसिटी ट्रेन के जनरल कोच में चेन पुलिंग की गई. इस पर हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश जनरल कोच में चेन पुलिंग की जानकारी लेने पहुंचे. वहां मौजूद महिला, पुरुष और उनकी बच्ची से टिकट और चेन पुलिंग का कारण पूछने पर विवाद हो गया. ट्रेन चलने लगी तो महिला यात्री ने कार्रवाई से बचने के लिए हेड कॉन्स्टेबल के पैर पकड़ लिए. आवेश में आकर हेड कॉन्स्टेबल ने महिला को थप्पड़ मार दिया और ट्रेन से उतर गए.
हेड कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड
घटना का वीडियो एक अन्य यात्री ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और रेल मंत्री को टैग कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद कोटा रेल मंडल ने कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में ग्राम पंचायत और पंचायत समिति का 20 जनवरी से होगा पुनर्गठन, जानिए क्या है मानक और पूरी प्रक्रिया