Rajasthan Transport Department Transfer List: राजस्थान सरकार ने 15 जनवरी तक विभिन्न विभागों में तबादलों को लेकर छूट दी थी. इस वजह से तबादलों की छूट की तय सीमा के आखिरी दिन 15 जनवरी को प्रदेश के दर्जनों विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की गई है. हालांकि अब 16 जनवरी से प्रदेश में तबादलों पर रोक लग गई है. क्योंकि सरकार ने तबादलों की छूट सीमा को आगे नहीं बढ़ाया है. इस ताबड़तोड़ ट्रांसफर-पोस्टिंग के बीच राजस्थान परिवहन विभाग में भारी संख्या में तबादला किया गया है.
राजस्थान परिवहन विभाग में लंबे समय से कर्मचारी अपने तबादले का इंतजार कर रहे थे. जिसके बाद विभाग में RTO, ARTO, DTO समेत परिवहन निरीक्षकों तक का बड़ी संख्या में तबादला किया गया है. वहीं परिवहन मंत्रालय के कर्मचारियों का भी तबादला किया गया है.
परिवहन विभाग 281 कर्मचारियों का हुआ तबादला
राजस्थान परिवहन विभाग में ट्रांसफर की जंबो लिस्ट जारी हुई है. इसके तहत 12 RTO और ARTO का तबादला किया गया है. साथ ही 34 DTO अधिकारियों के तबादले की सूची जारी किया गया है. इतना ही नहीं परिवहन निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है. प्रदेश में 235 परिवहन निरीक्षकों के तबादले की सूची जारी की गई है. राजधानी जयपुर में प्रथम से दो ARTO का ट्रांसफर किया गया है. जबकि जयपुर द्वितीय के RTO-ARTO में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है. प्रकाश सिंह राठौड़ को संयुक्त परिवहन आयुक्त जयपुर मुख्यालय ट्रांसफर किया गया है.
इसके साथ ही परिवहन मंत्रालय में भी 100 से अधिक कर्मचारियों का तबादला किया गया है. मंत्रालय में कुल 140 कर्मचारियों का तबादला किया गया है.