Rajasthan Roadways Transfer List: राजस्थान में तबादले को लेकर छूट 15 जनवरी तक बढ़ाया गया था, जो पहले 10 जनवरी तक था. वहीं 15 जनवरी को आखिरी दिन कई विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की लिस्ट जारी की गई है. बुधवार को पुलिस विभाग में भारी संख्या में इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है. वहीं दूसरी ओर भारी संख्या में राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया है. तबादलों की सूची में ड्राइवर से लेकर सहायक लेखा अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है.
राजस्थान रोडवेज में काफी समय से तबादला नहीं किया गया था. इसका कारण है कि सरकार की ओर से तबादलों पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन 1 जनवरी को सरकार ने तबादलों पर पाबंदी हटा ली थी. इसके बाद से विभाग में ट्रांसफर की सूची तैयार की जा रही थी. अब इसकी सूची जारी की गई है.
राजस्थान रोडवेज बस के 116 ड्राइवरों का तबादला
राजस्थान रोडवेज बस के 101 ड्राइवरों के तबादले की सूची जारी की गई है. इस सूची में सभी जिलों के बस ड्राइवरों का नाम शामिल किया गया है. इन चालकों का तबादला स्वेच्छा यानी स्वयं के प्रार्थना के आधार पर किया गया है. जबकि दो चालकों का तबादला प्रशासनिक कारणों से किया गया है.
Driver Transfer Order 34 by sandipk
इसके अलावा ड्राइवरों के तबादले की दूसरी सूची भी जारी की गई है. जिसमें 15 ड्राइवरों का नाम शामिल है. इन चालकों का तबादला प्रशासनिक कारणों से किया गया है.
15 सहायक लेखा अधिकारियों का तबादला
राजस्थान रोडवेज में 15 सहायक लेखा अधिकारियों का तबादला किया गया है. इसमें जयपुर, भरतपुर, आगार, अजमेर जैसे जिलों के सहायक लेखा अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है. इस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नई पोस्टिंग को ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है. इन्हें निर्देश दिया गया है कि वव कार्यग्रहण काल का उपयोग किये बिना नवीन पदस्थापन स्थान पर कार्यग्रहण कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
Transfer Order Rsrtc Fin by sandipk
रोडवेज के 46 अन्य पदों के कर्मियों का तबादला
राजस्थान रोडवेज अन्य 46 कर्मियों के तबादले की भी सूची जारी की गई है. इस सूची में सहायक प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्क सहायक, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के नाम शामिल है.