Rajasthan Accounts Service officers transferred: राजस्थान में तबादलों का दौर जारी है. प्रदेश में पहले तबादलों पर प्रतिबंध की तारीख 10 जनवरी थी, लेकिन उसे बढ़ा कर 15 जनवरी किया गया था. जिसके बाद से ही ट्रांसफर दौर शुरू हो गया. वहीं अब राजस्थान लेखा सेवा अधिकारियों की तबादला सूची जारी हो गई है.
प्रदेश में आज ही के दिन पुलिस विभाग में भी भारी संख्या में ट्रांसफर हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अधिकारियों के लगातार ट्रांसफर किए जा रहे है और तबादले होने का आज आखिरी दिन है. जिसे देखते हुए विभाग अधिकारियों के तबादले कर रहे हैं.
240 लेखा सेवा का अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
प्रदेश के वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसमें विभाग ने 240 लेखा सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. जिसमें विभाग ने संयुक्त शासन सचिव को परिवहन विभाग के सलाहकार का पद दिया है. वहीं कई अधिकारियों को विभाग से दूसरे विभागों में भेज दिया है.
जैसे- जेल विभाग के अधिकारी को राजस्थान विश्वविधालय में भेज दिया, पंचायती राज विभाग के अधिकारी को जल आपूर्ति और सीवरेज विभाग में भेज दिया गया, बीमा विभाग के अधिकारी को जयपुर हेरिटेज में भेज दिया गया. इसी प्रकार विभाग ने 240 अधिकारियों का तबादला किया है.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान में भारी संख्या में पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला, 12 CI का ट्रांसफर भी किया गया रद्द
राजस्थान में अब 27 सहायक उपनिरीक्षक और 64 हेड कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट