Transfers in Health Department: राजस्थान में तबादलों पर आज से फिर रोक लग गई है. रोक लगने से पहले कई विभागों में ताबड़तोड़ ट्रांसफर (Trannsfer) हुए. स्वास्थ्य विभाग में भी कई अधिकारियों के कार्यस्थल में बदलाव हुआ. विभाग के 39 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की सूची जारी होने के साथ ही 21 होम्योपैथी चिकित्सकों और 90 मेडिकॉज के प्रार्थना पत्र पर पारस्परिक स्थानांतरण हुआ. इसके अलावा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, नर्सिंग ऑफिसर, लेब टेक्नीशियन और ANM संवर्ग की भी लिस्ट जारी हुई. बता दें कि नए साल की शुरुआत पर 1 जनवरी से ट्रांसफर शुरू हुए थे, जिन्हें 10 दिन के लिए शुरू किया गया था. इसके बाद तबादलों की तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी तक कर दी गई थी.
वित्त, पंचायतीराज समेत कई विभागों में हुए ट्रांसफर
बीते दिन प्रदेश के वित्त विभाग ने भी तबादलों के आदेश जारी किए. जिसमें विभाग ने 240 लेखा सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. पंचायती राज विभाग में 93 अतिरिक्त या सहायक विकास अधिकारियों के तबादले हुए. इसी विभाग में ही 85 सहायक अभियंताओं के स्थानान्तरण और पदस्थापन के भी आदेश जारी किए गए. साथ ही राजस्थान वाणिज्यिक कर सेवा के 183 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
अब शिक्षकों को है वर्षों बाद ट्रांसफर खुलने का इंतजार
वहीं, शिक्षकों को ट्रांसफर शुरू होने का इंतजार है. क्योंकि अन्य विभागों में तबादले शुरू होने के बावजूद शिक्षा विभाग में तबादलों पर लगी रोक बरकरार रखी गई थी. ऐसे में वर्षों से ट्रांसफर पर बैन के चलते शिक्षकों का इंतजार एक बार फिर बढ़ गया है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना था कि पंचायती राज में डीपीसी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके बाद ट्रांसफर भी किए जाएंगे. वहीं, शिक्षकों के ट्रांसफर पर रोक नहीं हटने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि परीक्षाओं के चलते शिक्षकों का तबादला सही नही होगा. इसके चलते शिक्षा विभाग को तबादलों से दूर रखा गया है. जब परीक्षाएं पूरी हो जाएगी, उस वक्त रणनीति के माध्यम से तबादले किए जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के लोगों को 24 घंटे बिजली देने की कोशिश, एनर्जी सेक्टर में हुए MoU को समय पर पूरा करने का निर्देश