अंबाला में तैनात RPF का जवान हुआ लापता, दौसा में पेड़ से लटका मिला शव

अंबाला में तैनात RPF के जवान पहले ड्यूटी से लापता हो गए. अधिकारियों ने छानबीन की तो उनकी लाश राजस्थान के दौसा जिले में पेड़ से लटकी मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृतक जगदीश मीणा (फाइल फोटो)

RPF CI Suicide Case: राजस्थान में एक जवान के सुसाइड करने की खबर सामने आने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला दौसा जिले से सामने आया है, जहां अंबाला में RPF के पद पर तैनात जगदीश मीणा ने सुसाइड कर लिया. पिछले कुछ दिनों से वह ड्यूटी से गायब थे. अधिकारियों ने घर पर फोन कर सूचना दी कि यह तीन-चार दिन से थाने पर नहीं आए हैं. ड्यूटी से गायब होने की सूचना के बाद जगदीश मीणा की लोकेशन उनके गांव के पास आ रही थी. इस पर परिजन इन्हें ढूंढने के लिए लोटवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में गए. जहां पर सीआई जगदीश मीणा फांसी के फंदे पर लटका हुआ. पुलिस ने शव को बरामद किया लेकिन घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट और सबूत नहीं मिलें जिससे यह तय हो कि आखिर यह मामला क्या था. 

शव को पहुंचाया जिला अस्पताल

बैजूपड़ा पुलिस ने जगदीश मीणा शव उप जिला अस्पताल पहुंचाया. थाना अधिकारी घासीराम ने बताया कि जगदीश मीना उम्र 34 साल निवासी बोहरा ढाणी लोटवाडा अंबाला में RPF में CI के पद पर तैनात थे. मंगलवार सुबह इन्होंने गांव के पास अपनी ही खेत में पेड़ के फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे सूचना मिली. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उप जिला अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

पुलिस कर रही मामले की जांच

तीन-चार दिन से जगदीश अम्बाला ड्यूटी पर नहीं जा रहे थे, जिसके बाद मंगलवार सुबह उनके पास अंबाला से फोन से पता लगा कि वह पिछले कुछ दिनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहा था. मृतक की दो बेटी और एक बेटा है. उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया इस मामले की जांच कर रहे हैं. मृतक का परिवार भी अंबाला में रहता है. पुलिस अब मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Digital Crime: साइबर ठगों के निशाने पर राजस्थान के लखपति बुजुर्ग, डिजिटल अरेस्ट कर लूटे 80 लाख

Advertisement
Topics mentioned in this article