RPSC AE Exam 2024: RPSC सहायक अभियंता पद के लिए आज से परीक्षा शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा केंद्रों पर मिला प्रवेश

Rajasthan Jobs: RPSC के जरिए आयोजित सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 के पहले दिन परीक्षार्थियों कड़ी सुरक्षा के बीच एंट्री दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RPSC AE Exam 2024

AE Exam 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 आज यानी 28 सितंबर 2025 से शुरु हो गई है. जो 30 सितम्बर तक चलेगी. परीक्षा के पहले दिन सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान तथा सिविल इंजीनियरिंग विषय की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं.इसके लिए बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एग्जाम देने आए हर अभ्यर्थी को कड़ी चेकिंग से गुजरना पड़ रहा है. अभ्यर्थी अपने साथ लाए पहचान सत्यापन के बाद ही परीक्षा उन्हें केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है.

परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम

आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 28 सितंबर को प्रातः 10 से दोपहप 12 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक सिविल इंजीनियरिंग का पेपर लिया जाएगा. इसके बाद 29 सितंबर को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी. इसी तरह 30 सितंबर को प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग का पेपर आयोजित किया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न पत्र के जरिए ओएमआर उत्तर पत्रक पर पांचवें विकल्प को भरने के लिए अभ्यर्थियों को अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया जाएगा.

कड़ी निगरानी में अभ्यर्थियों की जांच

आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए, परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से ठीक 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश दिया गया. इसके बाद किसी भी हाल में परीक्षार्थी को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली.परीक्षा में शामिल होने के लिए, अभ्यर्थियों को अपना मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) या कोई अन्य मान्य फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा, प्रवेश पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना भी जरूरी है.

परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, सभी केंद्रों पर तलाशी और सुरक्षा जांच में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती गई. कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच ही उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया.

Advertisement

सख्त नियम और चेतावनी जारी

परीक्षा में अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए आयोग ने सख्त कदम उठाए हैं. यदि कोई अभ्यर्थी या बाहरी व्यक्ति परीक्षा में पास कराने के नाम पर धन की मांग करता है, तो इसकी सूचना तुरंत आयोग के कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 एवं 2635255 पर देने के निर्देश दिए गए हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों को राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास और 10 करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. इसके साथ ही दोषी की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: दीवाली से पहले जालोर के किसान को भजन लाल सरकार का तोहफा, 56.85 लाख का कर्ज 28 साल बाद खत्म

Advertisement
Topics mentioned in this article