परीक्षा में जालसाजी करने वालों की खैर नहीं, RPSC अब नए तरीके से पकड़ेगी डमी कैंडिडेट 

जालसाजी कर परीक्षाओं में शामिल होने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी. आयोग द्वारा जल्द ही अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक सत्यापन व्यवस्था शुरू की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: RPSC द्वारा अलग-अलग भर्ती प्रतियोगिताओं में आवेदन में अयोग्य व्यक्ति भी एक से ज्यादा आवेदन कर देते थे. जिससे राजस्थान सरकार को राजस्व का काफी नुकसान होता था. लेकिन अब योग्य अभ्यर्थी एक भर्ती परीक्षा के लिए एक बार ही आवेदन कर सकेगा, डमी कैंडिडेट बैठने पर भी लगाम लगेगी. कार्मिक विभाग ने आयोग को अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक सत्यापन अधिकार दे दिया है. 27 नवंबर 2024 को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार आयोग अभ्यर्थियों के द्वारा किए जाने वाले दोहरे आवेदनों की छंटनी, अभ्यर्थियों के सत्यापन, जालसाजी और डमी कैंडिडेट की रोकथाम के लिए आधार सत्यापन प्रणाली का उपयोग कर सकेगा. इससे पहले सितंबर 2024 में भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भी आधार कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन करने की अनुमति आयोग को प्राप्त हो गई थी. 

अभ्यर्थियों की पहचान में कारगर होगा साबित

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग द्वारा भर्ती प्रक्रिया के कई चरणों और ऑनलाइन आवेदन जांच, साक्षात्कार, काउंसलिंग, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा और नियुक्ति में अभ्यर्थी की पहचान का सत्यापन इसके माध्यम से किया जा सकेगा. बीते समय के दौरान सामने आए डमी अभ्यर्थियों के प्रकरणों को देखते हुए आधार बायोमैट्रिक सत्यापन आयोग की विश्वसनीयता और कार्य प्रणाली में मील का पत्थर साबित होगा.

Advertisement

बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए किया था केंद्र को आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग के आग्रह पर कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा 8 मई 2024 को इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया गया था. इस पर कार्यवाही करते हुए आधार एक्ट 2016 की धारा 4 और आधार ऑथेंटिकेशन फॉर गुड गवर्नेंस नियम 2020 के अंतर्गत अभ्यर्थियों की पहचान सत्यापित करने के उद्देश्य से आधार सत्यापन का लिंक प्रदान किया गया था. इसी क्रम में राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा भी आयोग को इसका उपयोग करने की अनुमति के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.

Advertisement

आधार बायोमेट्रिक सत्यापन सुविधा से आयोग और हुआ मजबूत

उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षाओं की शुचिता भंग करने और जालसाजी करने वाले व्यक्तियों और नकल गिरोहों पर लगाम के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा प्रक्रियाओं तक में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. इनमें वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान अंगूठा निशानी, लाइव फोटो कैप्चर, OMR शीट में 5वां विकल्प, इंटरव्यू में बोर्ड आवंटन जैसी विशेष प्रक्रियाएं सम्मिलित है. आधार बायोमेट्रिक सत्यापन सुविधा प्राप्त होने से आयोग अब और अधिक सशक्त हो सकेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ajmer Sharif Dargah Row: कौन हैं विष्णु गुप्ता? जिन्होंने अजमेर दरगाह में हिंदू मंदिर होने का किया दावा

Topics mentioned in this article