RPSC: जुलाई 2025 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं के आवेदन में संशोधन का मौका, जानें कब तक और कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन सुधार और विदड्रॉ

जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में 1 से 7 मई 2025 तक अभ्यर्थी आवेदन में सुधार और विदड्रॉ कर सकते हैं. इसके लिए शुल्क भी जमा करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने जुलाई महीने में होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के आवेदनों में सुधार के लिए उम्मीदवारों को मौका दिया है. आयोग की ओर से कहा गया है कि जुलाई 2025 में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में 1 से 7 मई 2025 तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन किए जा सकेंगे. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. हालांकि सुधार के लिए उम्मीदवारों को शुल्क भी जमा करवाना होगा.

जुलाई 2025 में RPSC के कौन-कौन सी परीक्षा

आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा तकनीकी सहायक भू-भौतिकी (भू-जल विभाग) परीक्षा, 2024 तथा बायोकेमिस्ट (चिकित्सा शिक्षा विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन दिनांक 7 जुलाई 2025, कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) परीक्षा, 2024 एवं सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन 8 जुलाई 2025, सहायक निदेशक (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन 9 जुलाई 2025 एवं अनुसंधान सहायक (मूल्यांकन विभाग) परीक्षा, 2024 का आयोजन 10 जुलाई 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.

Advertisement

इन परीक्षाओं के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित शर्तों अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के हितार्थ सुविधा मात्र है. परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में उल्लेखित पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे. विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं. ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगें.

Advertisement

ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क और प्रक्रिया

संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से रू. 500/- का शुल्क जमा कराना होगा. आयोग के ऑनलाइन पोर्टल  https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल  का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा. इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर  recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in  पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

Advertisement

उम्मीदवारों को आवेदन विदड्रॉ का भी मौका

उक्त भर्तियों के लिए विज्ञापन अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव धारित नहीं होने के उपरांत भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्यवाही की जा सकती है. ऐसे अभ्यर्थी भी उक्त अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन विदड्रॉ कर सकते हैं. इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विदड्रॉ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन हटा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः 'NEET Leaked Material' से सावधान, ठगी गैंग एक्टिव; स्टूडेंट से मांग रहे 50-70 हजार रुपये