
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने नीट-यूजी 2025 परीक्षा के पेपर लीक के नाम पर हो रही साइबर ठगी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में छात्रों और अभिभावकों को ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहने की सलाह दी गई है, जो नीट-यूजी का पेपर लीक होने का दावा करके पैसे ठगने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें स्पष्ट किया है कि इस परीक्षा की प्रक्रिया अत्यंत सुरक्षित और गोपनीय है और पेपर लीक होने की कोई संभावना नहीं है. पेपर लीक का दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड और साइबर क्राइम शाखा को दे सकते हैं.
NEET को लेकर ठगी गैंग एक्टिव
महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि देशभर के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए नीट यूजी परीक्षा 4 मई को आयोजित की जा रही है. इससे पहले NEET-UG 2025 परीक्षा का लीक पेपर प्राप्त करने की भ्रामक सूचनाओं से अभिभावकों से ठगी के लिए टेलीग्राम व अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. पेपर लीक की भ्रामक सूचनाओं ने छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता बढ़ा दी है.
पेपर लीक कराने के नाम पर फंसाने की कोशिश
साइबर ठग नीट लीक पेपर के नाम पर छात्रों व उनके अभिभावकों को फंसाकर प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक कराने, टॉप रैंकर्स और कोचिंग सेंटरों आदि के नामों से धोखाधड़ी कर अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. नीट यूजी 2025 परीक्षा से पहले टेलीग्राम पर कथित पेपर लीक के नाम पर धोखाधड़ी के टेलीग्राम चैनल बनाये गए हैं.
जैसे "NEET PG Leaked Material" के नाम से एक चैनल संचालित था, जिसमें लगभग 20,600 सदस्य जुड़े हुए थे. यह चैनल नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए कथित लीक पेपर बेचने का दावा कर रहा था. इन चैनलों में स्कैमर्स विद्यार्थियों से 50 से 70 हजार रुपए तक की राशि मांग रहे हैं. इसको लेकर एनटीए और साइबर क्राइम शाखा ने स्पष्ट किया कि ये सभी दावे फर्जी और झूठे हैं.
NTA और साइबर क्राइम शाखा की सलाह
- नीट पेपर के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति या वेबसाइट को पैसे ना दें
- व्यक्तिगत जानकारी जैसे रोल नंबर, पासवर्ड या बैंक विवरण भी किसी के साथ शेयर ना करें
- नीट पेपर पर भ्रामक टेलीग्राम चैनल या एप्स व सोशल मीडिया की जानकारी NTA व साइबर क्राइम शाखा को दें
- संदिग्ध स्क्रीनशॉट, ग्रुप लिंक, बैंक अकाउंट, UPI ID व वॉलेट डिटेल की सूचना साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 दें
- इसके अलावा साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in या निकटतम पुलिस स्टेशन / साइबर पुलिस स्टेशन दें
जयपुर से दिल्ली जा रही Air India Express की फ्लाइट भर रही थी रनवे पर उड़ान, तभी मच गई अफरा-तफरी