
Rajasthan State NEET UG 2025 Counseling: राजस्थान में मेडिकल और डेन्टल कॉलेज में प्रवेश के लिए स्टेट नीट यूजी (NEET-UG) 2025 की काउंसलिंग 21 अगस्त शुरू होगी, जो 26 अगस्त तक चलेगी. काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय, जयपुर के न्यू अकादमिक ब्लॉक में होगी. इस बार प्रदेश में कुल 6760 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा. इसमें 5418 सीटें मेडिकल और 1342 सीटें डेन्टल के लिए निर्धारित हैं. काउंसलिंग में 30 राजकीय मेडिकल कॉलेज, 10 निजी मेडिकल कॉलेज और 15 डेन्टल कॉलेज शामिल रहेंगे.
वहीं पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए लगभग 15 हजार से 17 हजार विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. सभी अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत गाइडलाइन विभागीय वेबसाइट rajugneet2025.in पर उपलब्ध है. काउंसलिंग के दौरान आने वाले अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है.
त्रिमूर्ति सर्किल और जे.के. लोन अस्पताल की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग रामनिवास गार्डन क्षेत्र में होगी. रामनिवास गार्डन की तरफ से SMS कॉलेज की ओर आने वाले वाहनों की पार्किंग महाराजा कॉलेज गेट के पास निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों का प्रवेश केवल गेट नंबर 4 से ही होगा और अकादमिक भवन परिसर में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
यह भी पढे़ं-