RPSC दो दिन आयोजित करेगी RAS मुख्य परीक्षा, जानें कब और कहां मिलेगा एडमिट कार्ड, क्या है सख्त गाइडलाइन

RAS Mains परीक्षा के लिए 19,384 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें कुल 972 सीटों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें राज्य सेवा में 491, अधीनस्थ सेवा के 481 पद पर भर्ती होगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

RAS Mains Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) 20 और 21 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन करने जा रहा है. यह परीक्षा पांच जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. आरएएस मुख्य परीक्षा चार पालियों में होंगे. यानी 20 जुलाई को दो पाली और 21 जुलाई को दो पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने आवंटित जिले की जानकारी SSO पोर्टल पर लॉगइन कर प्राप्त कर सकते हैं.

RAS Mains परीक्षा के लिए 19,384 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया था. जिसमें कुल 972 सीटों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें राज्य सेवा में 491, अधीनस्थ सेवा के 481 पद पर भर्ती होगी. परीक्षा के एडमिट कार्ड 17 जुलाई को आरपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.

Advertisement

कब और कहां होगी परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य )परीक्षा का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को सुबह 9:00 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक अजमेर, जयपुर , जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा. इस परीक्षा मे शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने आवंटित जिले की जानकारी आज यानी 14 जुलाई 2024 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर 17 जुलाई 2024 को जारी कर दी जाएगी.

Advertisement

परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा

आरपीएससी आयोग परीक्षा की गाइडलाइन के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र में तमाम चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा. यानी सुबह 8:00 बजे बाद और दूसरी पारी यानी दोपहर 11:00 बजे बाद किसी भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह परीक्षा वाले दिन नियत समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. जिससे परीक्षा केंद्रो  पर आवश्यक रूप से होने वाली चेकिंग, सुरक्षा की जांच और दस्तावेज की पहचान सहित तमाम कार्य पूर्ण हो सके.

Advertisement

आधार कार्ड की मूल प्रति के साथ लानें होंगे यह दस्तावेज

आयोग सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को आधार कार्ड कलर फुल मूल प्रति के साथ उपस्थित होना आवश्यक रूप से अनिवार्य है. यदि मूल आधार कार्ड की फोटो काफी पुरानी है और आधार कार्ड में अभ्यर्थी का चेहरा स्पष्ट नहीं नजर आ रहा.  ऐसी स्थिति में अन्य दस्तावेज अभ्यर्थी की फोटो सहित पहचान पत्र, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें कलर फुल और लेटेस्ट फोटो साफ नजर आ रही हो लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना जरूरी है. साथ ही अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट फोटो चिपकाना अनिवार्य है. 

गाइडलाइन के खिलाफ काम करने पर सख्त सजा 

आरपीएससी आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि आरएएस मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी किसी भी मिडिएटर, दलाल, समाजकांतक और अपराधी किस्म के लोगों के बहकावे में ना आए. यदि कोई व्यक्ति परीक्षा में पास करने, रिश्वत मांगने या मूल अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाने का प्रलोभन या झांसा देता है, तो ऐसी स्थिति में उस व्यक्ति  की पहचान प्रमाण सहित जांच एजेंसी और आयोग कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 और 2635255 पर फोन कर सूचित करें. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी द्वारा अनुचित साधन अपनाये जाने और परीक्षा गाइडलाइन के खिलाफ अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के तहत आरोप प्रमाणित पाए जाने पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दंडित किया जाएगा. साथ ही चल अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त भी की जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में करीब 25 हजार पर पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती प्रकिया, CM भजनलाल के मंत्री ने दी जानकारी