RR vs RCB: जयपुर में सीजन का पहला IPL मैच आज, शहर में घूमने निकल रहे हैं आप तो इस बात का रखें खास ख्याल

Jaipur Ttraffic Advisory: जयपुर में सीजन के पहले आईपीएल मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्थआ कड़ी है. ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था से संबंधित एडवाइजरी भी जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

IPL Match in SMS Jaipur: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज आईपीएल 2025 का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. आज दोपहर 3:30 बजे मैच शुरू होगा. रॉयल्स के फैंस विराट कोहली को खेलते देखने के लिए भी काफी उत्साहित हैं. इसी के चलते टिकटों को लेकर भी काफी मारामारी नजर आई थी. टिकट के लिए दूर-दराज से यहां पहुंचे थे. अब मैच से पहले पूरे जयपुर (Jaipur) में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ट्रैफिक पुलिस ने भी यातायात व्यवस्था से संबंधित एडवाइजरी भी जारी की है. ऐसे में आज (13 अप्रैल) शहर में निकलते वक्त ट्रैफिक एडवाइजरी पर खास तौर पर ध्यान देना होगा. स्टेडियम के आसपास कई मार्गों पर वाहनों को न ले जाने की अपील की गई. साथ ही भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. स्टैच्यू सर्किल से समानांतर मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट होगा.

विधानसभा तिराहा की ओर केवल टिकट धारकों को मिलेगा प्रवेश

शहर में गांधीनगर मोड़ से नारायण सिंह सर्किल, जेडीए चौराहा से रामबाग चौराहा और पोलो सर्किल पर वाहनों का दबाव रहेगा. टोंक रोड पर लक्ष्मी मंदिर तिराहा से गांधीनगर तिराहा तक वाहन डायवर्ट होंगे. विधानसभा तिराहा की ओर केवल टिकट धारकों को प्रवेश मिलेगा.

Advertisement

यह है ट्रैफिक एडवाइजरी

टोंक रोड, रामबाग सर्किल से 22 गोदाम सर्किल और स्टैच्यू सर्किल से विधानसभा तिराहा तक पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी. ट्रैफिक पुलिस ने स्टैच्यू सर्किल, भवानी सिंह रोड और जनपथ की समानांतर सड़कों का उपयोग करने की सलाह दी. इसके अलावा टिकटों की कालाबाजारी और सट्टेबाजी पर पुलिस की पैनी नजर है. स्टेडियम के आसपास विशेष टीमें तैनात की गई हैं. लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मुख्य सचिव की फटकार से बाहर निकला IAS का सच, कश्मीर में मना रहे थे छुट्टियां, अब एक्शन की तैयारी!

Advertisement

यह भी देखेंः

Topics mentioned in this article