Rajasthan: राजस्थान विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के एडमिशन शुरू, कट ऑफ जारी

Education news: राजस्थान यूनिवर्सिटी के तेहत आने वाले विद्यार्थियों के लिए आरयू ने दाखिले शुरू कर दिए हैं. जिसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से पहली कटऑफ जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan university
website

RU Release first cut off : 12वीं पास कर यूनिवर्सिटी जाने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के सपनों को पंख देने के लिए आरयू ने दाखिले शुरू कर दिए हैं. जिसके लिए राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेजों में स्नातक (यूजी) कोर्सेज के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है.

100% स्टूडेंट का किया जाएगा सिलेक्शन

इन सीटों पर 100 फीसदी छात्रों का चयन किया जाएगा. इसी आधार पर यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज जैसे कॉलेजों में आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके तहत बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स, ऑनर्स कोर्स के साथ सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में एडमिशन दिया जाएगा,

24 से 26 जून तक होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

राजस्थान यूनिवर्सिटी की सेंट्रल एडमिशन कमेटी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल राजस्थान यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रदेशभर से हजारों की संख्या में छात्र आवेदन करते थे. इसके बाद आज संघटक कॉलेजों को पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. ऐसे में अब कटऑफ के आधार पर छात्र 24 से 26 जून तक फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकेंगे। इसके बाद छात्र राजस्थान यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admissions.univraj.org पर जाकर ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे.

किस विषय के लिए कितनी फर्स्ट कटऑफ

कॉमर्स कॉलेज की सामान्य श्रेणी में बीकॉम की कट ऑफ 91.70%, कॉमर्स एबीएसटी की 94.00%, कॉमर्स बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की 93.20%, कॉमर्स ईएएफएम की 91.20%, बीबीए की 88.40% और बीसीए की 88.40% रही है.

Advertisement

महारानी कॉलेज की कटऑफ

महारानी कॉलेज की सामान्य श्रेणी में मेरिट लिस्ट कट ऑफ 96.40%, इकोनॉमिक्स की 95.40%, इंग्लिश लिटरेचर की 95.60%, हिंदी लिटरेचर की 89.00%, हिस्ट्री की 96.00%, पॉलिटिकल साइंस की 98.60%, फिलॉसफी की 60.60%, साइकोलॉजी की 95.00%, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की 87.60%, संस्कृत की 57.20%, सोशियोलॉजी की 88.40% और उर्दू की 78.20% कट ऑफ रही है.

राजस्थान कॉलेज की सामान्य श्रेणी में बीए रेगुलर की मेरिट कट ऑफ लिस्ट 94.80% रही, जबकि एसएफएस कोर्स की 64.80% रही है. इसके साथ ही इकोनॉमिक्स की 88.40%, इंग्लिश लिटरेचर की 89.00%, हिंदी की 77.20%, हिस्ट्री की 91.40%, जियोग्राफी की 91.80%, पॉलिटिकल साइंस की 95.00%, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की 75.60%,राजस्थान कॉलेज की सामान्य श्रेणी में बीए रेगुलर की मेरिट कट ऑफ लिस्ट 94.80% रही, जबकि एसएफएस कोर्स की 64.80% रही है.

Advertisement

इसके साथ ही इकोनॉमिक्स की 88.40%, इंग्लिश लिटरेचर की 89.00%, हिंदी की 77.20%, हिस्ट्री की 91.40%, जियोग्राफी की 91.80%, पॉलिटिकल साइंस की 95.00%, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की 75.60%, साइकोलॉजी की 73.60% और सोशियोलॉजी की 75.40% कट ऑफ रही है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: डॉ. रवि शर्मा की मौत पर एक्शन, RNT कॉलेज के 3 कर्मचारी हटाए; मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

Advertisement
Topics mentioned in this article