अजमेर शहर के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू (JLN) अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. अस्पताल परिसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति और महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बीच मामूली कंधा टकराने की बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला रेजिडेंट ने बुजुर्ग की जमकर पिटाई कर दी. पूरा मामला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है. वीडियो में महिला रेजिडेंट को बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ मारते और अपशब्द कहते हुए साफ़ देखा जा सकता है. वहीं मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन महिला डॉक्टर लगातार मारपीट करती रही.
24 घंटे बाद भी नहीं हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार सुबह की है. घटना का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर की सही पहचान नहीं कर सका है. यह पूरा दृश्य अस्पताल की आपातकालीन विंग के पास का बताया जा रहा है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं.
अस्पताल प्रशासन ने जांच शुरू की
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच शुरू कर दी है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अनुशासनहीनता और मरीजों या परिजनों से दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन ने संबंधित यूनिट से रिपोर्ट मांगी है.
डॉक्टरों से जवाब तलब किया गया
महिला रेजिडेंट समेत संबंधित अन्य डॉक्टरों से जवाब तलब किया गया है. सिक्योरिटी गार्ड और प्रत्यक्षदर्शियों के भी बयान लिए जा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: करौली में दो दिन नहीं रहेगी बिजली, सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति रहेगी बंद