Rajasthan News: नई पंचायत समितियों की घोषणा के बाद राजस्थान में हंगामा, बांदीकुई में धरना 9वें दिन भी जारी 

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं हो जाता, धरना जारी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bandikui News: राज्य सरकार द्वारा नई पंचायत समितियों की घोषणा के बाद जिलेभर में विरोध तेज हो गया है. बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र की बडियाल कला ग्राम पंचायत को पंचायत समिति का दर्जा नहीं देकर बैजूपाड़ा को पंचायत समिति बनाए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसी मांग को लेकर बडियाल कला के ग्रामीण करीब 9 दिनों से धरने व अनशन पर बैठे हुए हैं.

मंगलवार शाम को अनशनकारी संतोष कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई. हालत गंभीर होने पर उसे बांदीकुई उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में मेडिकल टीम ने संतोष की स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रशासन को अवगत कराया. सूचना पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद शर्मा अस्पताल पहुंचे और अनशनकारी संतोष कुमार से बातचीत की.

परिजनों व साथी ग्रामीणों की सहमति से प्रशासन ने संतोष को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया. इस दौरान एडीएम ने आश्वासन दिया कि सरकार के मंशा अनुरूप विषय पर आगे सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी. अस्पताल में इस दौरान संतोष के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे. वहीं मौके पर बांदीकुई थाना अधिकारी जहीर अब्बास, पवन भाजक भी उपस्थित रहे और स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस निर्णय नहीं हो जाता, धरना जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में पुलिस ने डेटोनेटर, जिलेटिन छड़ से लदा पिकअप वाहन पकड़ा, 10 KM क्षेत्र में मच सकती थी तबाही

Advertisement