Rajsamanad News: नाथद्वारा श्रीनाथजी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप को जब्त किया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भारी मात्रा में विस्फोटक आमेट क्षेत्र से नाथद्वारा की ओर परिवहन किया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान पिकअप के अंदर इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली कि यदि यह एक बार में ब्लास्ट हो जाता तो लगभग 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले सकता था.
पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पिकअप को सुरक्षित करते हुए सामान की गणना में जुट गई है. अधिकारियों ने विस्फोटक सामग्री की प्रकृति, स्रोत और गंतव्य की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि सामग्री किस उद्देश्य से और किसके द्वारा भेजी जा रही थी. पुलिस इस पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए अनेक पहलुओं पर जांच बढ़ा रही है. फिलहाल वाहन चालक व संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ जारी है.
पुलिस उपाधीक्षक ने क्या बताया ?
पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया कि यह जब्ती श्रीनाथजी थाना पुलिस ने नाथद्वारा के पास गश्त के दौरान की. पुलिस की टीम ने आमेट से आ रही बिना नंबरप्लेट वाले एक पिकअप वाहन को रोका. राजावत ने कहा, “तलाशी लेने पर वाहन में डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और दूसरी विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी. चालक व उसका साथी विस्फोटक के परिवहन के लिए जरूरी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके.”
विस्फोटक 'माइनिंग ब्लास्ट' के लिए इस्तेमाल होता था
उन्होंने कहा कि पुलिस ने भगवत सिंह और हिम्मत सिंह को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में संबंधित कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारियों के अनुसार शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोटक 'माइनिंग ब्लास्ट' के लिए इस्तेमाल होने थे. लेकिन पुलिस ने यह सामग्री कहां से आई, कहां जानी थी और इसे बिना मंजूरी कैसे ले जाया जा रहा था, इसकी जांच शुरू की है.
यह भी पढ़ें- मिस्त्री के भेष में ISI का एजेंट प्रकाश सिंह, पकिस्तान से टेलीग्राम और व्हाट्सएप के ज़रिये लेता था निर्देश