Rajasthan News: 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर प्रशासन ने आमजन से किसी प्रकार की विवादित या भ्रामक पोस्ट न करने की अपील की थी. हालांकि, प्रशासन की अपील का बूंदी में कोई असर नहीं देखने को मिला. जिले के लाखेरी कस्बे में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट को लेकर हंगामा हो गया और दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी भी हुई. घटना के दौरान पांच बाइकों में तोड़फोड़ भी की गई. हंगामे की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों के करीब 9 लोगों को हिरासत में लिया है. हंगामे के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पत्थरबाजी के साथ बाइकों में तोड़फोड़
दरअसल, लाखेरी कस्बे में एक युवक ने समुदाय विशेष को लेकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी, जिसका लोगों ने विरोध करते हुए लाखेरी थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की. इसी बीच थाने से वापस लौटते समय समुदाय विशेष के लोग और दूसरे पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और हंगामा हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में पत्थरबाजी हो गई. बीच रास्ते में खड़ी बाइकों में भी तोड़फोड़ कर दी गई. लोगों की सूचना पर लाखेरी थाना पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को लाठियां से खदेड़ा. दोनों पक्षों के करीब 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पहले भी युवक कर चुका है विवादित पोस्ट
जिस युवक ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली थी. वह युवक सिरफिरा बताया जा रहा है. इससे पहले भी युवक ने सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार की टिप्पणियां कर चुका है. सोशल मीडिया पर इस प्रकार की पोस्ट आए दिन करता रहता है, लेकिन इस बार समुदाय विशेष के खिलाफ की गई टिप्पणी पर विवाद हो गया. लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने में जमा रहे और प्रदर्शन कर रहे करते रहे एसडीएम कैलाश गुर्जर की समझाइस के बाद माने.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर में तेज धमाके के साथ आसमान से गिरी संदिग्ध वस्तु की हुई पहचान, IAF ने बताई पूरी कहानी