सचिन पायलट ने भी खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- माफी मांग ले सदन चलाने को तैयार हैं, वरना हम भी यहीं हैं...

सचिन पायलट ने कहा एक पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में सदन के पटल पर टिप्पणी की गई. लेकिन सरकार उस मंत्री का पीठ थपथपा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sachin Pilot: राजस्थान विधानसभा में लगातार चार दिनों से गतिरोध जारी है. बीजेपी के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कांग्रेस लगातार धरना प्रदर्शन कर रही है. सदन भी ठप पड़ गया है. कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित तक कर दिया गया है. लेकिन यह गतिरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब सदन से बाहर भी भारी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. वहीं सोमवार (24 फरवरी) को सदन में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट भी पहुंचे थे. सचिन पायलट ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि समझौते की बात भी हुई कांग्रेस नेताओं ने गतिरोध पर खेद प्रकट किया. लेकिन सरकार की बारी आई तो खेद प्रकट करने से पीछे हट गए. सरकार की मंशा ही नहीं है कि सदन चलने दिया जाए.

सचिन पायलट ने कहा कि जहां संसद में बाबा साहेब का अपमान किया जाता है. वहीं राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री जो शहीद हुई है उनके खिलाफ टिप्पणी की जाती है. जिस पर मुख्यमंत्री को स्पष्टीकरण देना चाहिए. उस पर मंत्री की पीठ थपथपाई जाती है. सरकार इस तरह की टिप्पणी कर गतिरोध पैदा करना चाहती है कि सदन चले नहीं और सदन में सवाल पूछे न जाए जिससे की सरकार को जवाब देना नहीं पड़े.

 प्रश्नकाल में जानबूझकर बिना संदर्भ इंदिरा पर टिप्पणी

सचिन पायलट ने कहा, पहली बार जो मंत्री बने हैं, कोई जिक्र इंदिरा जी का था ही नहीं, प्रश्न काल में जानबूझकर बिना संदर्भ उनका जिक्र किया गया. और उससे बड़ी बात यह है कि जो प्रदेश के प्रभारी है बीजेपी के अग्रवाल जी वह क्या टिप्पणी कर रहे हैं, वह जिम्मेदारी व्यक्ति हैं उनका मंत्री को बुलाना चाहिए कि हमारे देश को कोई पूर्व प्रधानमंत्री हो, उसके खिलाफ सदन के पटल पर.. आप चुनाव में बोलो भाषण में बोलो वह अलग बात है. लेकिन सदन के पटल पर शपथ लिया हुआ मंत्री एक देश की पूर्व प्रधानमंत्री और शहीद प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी बात बोलता है और प्रदेश के प्रभारी उसका पीठ थपथपा रहे हैं. सरकार में यह मंशा बन गई है कि इस प्रकार का काम करो.. सदन को बंद रखो. लेकिन जनता जागरूक है. और कांग्रेस पार्टी का तमाम कार्यकर्ता और आपकी मैं गलतफहमी दूर कर दूं. हमारे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और हम सब लोग जो विधायक है. इन दोनों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह व्यक्तिगत इश्यू ही नहीं है.

Advertisement
Advertisement

सदन में इतना कह दें कि इंदिरा के खिलाफ हमारी दुर्भावना नहीं है

सचिन पायलट ने सदन चलाने को लेकर कहा कि आज भी कह रहे हैं वह मंत्री या सरकार का मुख्यमंत्री यह बोल दे. इतना ही इंदिरा गांधी के खिलाफ हमारी कोई दुर्भावना नहीं है. बस हम मात्र इतना ही मांग कर रहे हैं. अगर वह भी नहीं करना चाहते हैं. तो हमलोग भी यहां बैठे हैं सरकार भी यहां बैठी है. हमलोग डट कर मुकाबला करेंगे. पूरे प्रदेश देश में करेंगे. और जो हमारे 6 साथियों को निलंबित किया है. हम 66 लोग है हम एक जुटता के साथ रहेंगे और सदन सरकार को चलाना है तो मंत्री से माफी मंगवा ले हम सदन को चलाने को तैयार हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः मदन दिलावर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूल को लेकर सदन में दिया जवाब, कहा- समिति की रिपोर्ट पर होगी जल्द कार्रवाई