I.N.D.I.A अलायंस में सीट बंटवारे पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, इन राज्यों में गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस!

Lok Sabha Election 2024: सचिन पायलट ने कहा, 'इंडिया गठबंधन बहुत बेहतर स्थिति में है. सत्तासीन भाजपा इस बात से घबराई हुई है कि अगर विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा तो चुनौती खड़ी होगी.'

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सचिन पायलट (फाइल फोटो)

Rajasthan News: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने बुधवार को जयपुर (Jaipur) में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान पायलट ने विपक्षी गठबंधन पर बात करते बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'राजस्थान समेत जिन राज्यों में कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर है, वहां गठबंधन की संभावना कम है. जबकि बाकी राज्यों में अलायंस होगा. I.N.D.I.A अलायंस के पास दो-तिहाई वोट शेयर है, जबकि बीजेपी के पास सिर्फ एक-तिहाई वोट शेयर है. कांटे की होगी टक्कर होने वाली है'

'बीजेपी के कुछ नेताओं ने बहुत मेहनत की'

पायलट ने कहा, 'I.N.D.I.A अलायंस में शामिल सभी नेताओं का एकमात्र मकसद NDA को परास्त करना है. पिछले 10 साल देश में जनता भारतीय जनता पार्टी (BJP) को देख चुकी है. अब भाजपा को परास्त करने का समय आ चुका है. भाजपा की राजस्थान में नई-नई सरकार बनी है. भाजपा के कई नेताओं ने ज्यादा मेहनत की थी, लेकिन उनकी मेहनत के हिसाब से उनको विभाग नहीं दिए गए. भाजपा के मंत्री और बड़े-बड़े लोग आज अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हैं. उनकी जुबान फिसल रही है. हालांकि बीजेपी का यह अंदरूनी मामला है, लेकिन ध्यान दिया जाना चाहिए.'

Advertisement

बहुत जल्द किया जाएगा सीटों का बंटावारा

ये मौका जयपुर में आयोजित राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा न्याय 2024 को लेकर बैठक का था, जिसमें सचिन पायलट भी शामिल हुए थे. इस दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, 'यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने आज मुझे इस बैठक में आमंत्रित किया है. हम सभी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इंडिया गठबंधन बहुत बेहतर स्थिति में है. सत्तासीन भाजपा इस बात से घबराई हुई है कि अगर विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा तो चुनौती खड़ी होगी. मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी चुनाव में 'इंडिया' गठबंधन बेहतर प्रदर्शन करेगा. बहुत जल्द हमारे बीच सीट का बंटवारा होगा और हम लोग चुनाव अभियान में जुट जाएंगे.'

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 'मुझे न्योते की जरूरत नहीं, मेरा जब मन करेगा...' अयोध्या जाने के सवाल पर सचिन पायलट का जवाब

Advertisement