'पायलट फर्जी, हनुमान बेनीवाल चूहा और नरेश मीणा लंपट', BJP प्रभारी राधा मोहन दास के बयान से गरमाई सियासत

राजस्थान में चुनवा परिणाम के बीच में भाजपा के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल का भड़काऊ बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल और नरेश मीणा पर तंज कसा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भाजपा के प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल.

Rajasthan Assembly By-election News: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बीच भाजपा के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है. इस बयान में उन्होंने सचिन पायलट को फर्जी, हनुमान बेनीवाल को चूहा और नरेश मीणा को लंपट बोला है. राधामोहन दास अग्रवाल के इस बयान से प्रदेश की सियासत गरमा गई है.  दरअसल प्रदेश के विधानसभा उपचुनवा में भाजपा ने 7 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है. जिसमें भाजपा ने खींवसर सीट को भी जीत लिया है, जिस सीट पर RLP पार्टी के दिग्गज नेता हनुमान बेनीवाल पिछले 16 सालों से चुनाव जीत रहे है. वहीं इस हार के साथ ही RLP पार्टी का राजस्थान से अस्तित्व खत्म हो गया है.

'फर्जी नेता खुद को बताता है लोकप्रिय'

भाजपा की जीत पर प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा आप अपने मन से ये वहम निकाल दीजिए की हमने 5 सीटे जीती है. हमने जीती तो 6 है. दौसा का चुनाव एक फर्जी नेता जो बताता है कि मैं राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता हूं. 2023 में उसने हमको 51 हजार वोटों से हराया था और आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं. हमारे जो ये दो नेता मंच पर खड़े है उनके नेतृत्व में हमने उनको करीब-करीब हर दिया है.

'चूहे को हमने बना दिया था शेर' 

राधा मोहन दास ने आगे कहा कि तीसरी मथा यहां खींवसर में चलती थी मैं अभी भीतर कह रहा था एक चूहे को हम लोगों ने पालकर के शेर बना दिया था और हमें एहसानमंद होना चाहिए खींवसर की जनता का कि उन्होंने उसको वापिस चूहा बना दिया है. यह एक ऐतिहासिक जीत है क्योंकि जितना वोट खींवसर में कांग्रेस और RLP को मिला है. भाजपा उससे अधिक वोटों से जीती है.

'कानून के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं'

भाजपा प्रभारी ने आगे कहा कि देवली-उनियारा हम लोग 19 हजार से हारे थे. एक लंपट किस्म निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री से मैं आग्रह करूंगा कि आपके राज में जो कानून की व्यवस्था हुई है और कानून के लिए मैं अब तक यही कहता था कि राजस्थान में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है इस लिए मैं बोलूँगा नहीं. लेकिन अब चुनाव आचार संहिता हट चुकी है. कानून के साथ जो खिलवाड़ करेगा वह कोई भी व्यक्ति होगा. हम उसे बताएंगे की कानून उसके साथ क्या व्यवहार करता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- दौसा जीतकर सचिन पायलट ने पूरा किया अपना वादा, राठौड़, मीणा और अग्रवाल को एक साथ दी पटखनी