सच‍िन पायलट होंगे राजस्‍थान के अगले मुख्‍यमंत्री? सवाल पर डोटासरा न‍े द‍िया बड़ा र‍िएक्‍शन

पीसीसी चीफ गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने सच‍िन पायलट के मुख्‍यमंत्री बनने पर ट‍िप्‍पणी की. साथ ही उन्होंने भजनलाल सरकार की नीत‍ियों पर सवाल खड़ा क‍िया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पीसीस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस नेता सचिन पायलट.

कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा बुधवार को टोंक में कांग्रेस‍ सदस्यों ने स्‍वागत क‍िया. इस दौरान उन्होंने मीड‍िया के सवालों का जवाब द‍िया और भजनलाल सरकार हमला बोला. उन्होंने कहा क‍ि प्रदेश में बाढ़ के हालात हैं, लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई दौरा नहीं किया.यह सरकार सिर्फ विपक्ष और जनता की आवाज दबाने का काम करती है. विधानसभा में कैमरे लगाकर विपक्ष की जासूसी की जा रही है. 

"आलाकमान करेगा फैसला"

सचिन पायलट के जन्मदिन पर उठी मुख्यमंत्री बनाने की मांग वाले सवाल पर गोव‍िंद‍ स‍िंह डोटासरा ने कहा, "धन्यवाद! यह काम आलाकमान करते हैं, मैं नहीं." डोटासरा ने राजस्थान मे मंत्री मंडल फेरबदल के इंतजार पर कहा कि सभी को इंतजार है. कब होगा बदलाव? और शिक्षा मंत्री कब बदलेगा ? 

"मगरमच्छ कब पकड़े जाएंगे"

सीएम भजनलाल के बयान मगरमच्छ जल्द पकड़े जाएंगे के सवाल पर डोटासरा ने कहा, "‍कब पकड़े जाएंगे? मैं तो घूम ही रहा हूं. पर्ची बदल जाएगी उसके बाद पकड़ोगे क्या बड़े मगरमच्छ?" दरअसल, सीएम 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम में टोडारायसिंह आए थे, तब मंच से मुख्यमंत्री ने कहा था कि डोटासरा जी कहते हैं कि मगरमच्छ कब पकड़ेंगे, तो पूर्व मुख्यमंत्री के PSO को तो गिरफ्तार कर लिया. जांच चल रही है डोटासरा जी आपके मन की बात भी पूरी होगी. 

"किसानों की फसल बर्बाद हो गई"

डोटासरा ने कहा कि अतिवृष्टि से पूरे प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात हैं. लोगों की जानें गई, किसानों की फसल बर्बाद हो गई, गरीब का घर और मकान ढह गया, लेकिन सरकार ने किसी को किसी तरह की सहायता मुहैया नहीं कराई. हेलिकॉप्टर से एक दो मंत्रियों को घुमा कर इतिश्री पूरी कर ली. 

Advertisement

"विधानसभा अध्यक्ष एकतरफा काम कर रहे"

डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को धमका कर बैठा दिया जाता है. विपक्ष के लिए अलग और पक्ष के लिए अलग कानून हैं. विधानसभा अध्यक्ष एक तरफा होकर काम कर रहे हैं, वे लोकतंत्र खत्म करने का काम कर रहे हैं. 

डोटासरा ने निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार पंचायत और निकाय चुनाव नहीं करवा रही है. जनता आक्रोशित है. 5 साल से चुनाव कराने का संवैधानिक प्रावधान है, लेकिन ये मान ही नहीं रहे हैं. जनता इनको मंत्री और मुख्यमंत्री नहीं मान रही है.

Advertisement

पायलट और गहलोत में थी खींचतान  

पिछली बार राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री को लेकर काफी खींचतान थी. सियासी उथल-पथल के बीच सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री मद से इस्तीफा देना पड़ा था. लेकिन बहस लगातार बरकरार है कि अगला सीएम का दावेदार कौन होगा?      

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान पर‍िवहन व‍िभाग ने जुर्माने पर क‍िया अहम बदलाव, जानें क्‍या है नया न‍ियम