Rajasthan Politics: दौसा में बोले पायलट, ''यहां की गांव गलियों से मेरा पुराना नाता है, उपचुनाव में जीतेगी कांग्रेस''

NDTV से बात करते हुए पायलट ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है क़ानून व्यवस्था बदहाल है. भाजपा पहले गाय का मुद्दा लेकर आई अब धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए क़ानून की बात कर रही है. लेकिन राम मंदिर के मुद्दे का क्या हुआ यह सब देश जानता है. ये केवल चुनावी मुद्दे हैं असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan By Election 2024: राजस्थान विधानसभा की सात सीटों के उपचुनाव के प्रचार में कल से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की एंट्री हो गई है. सचिन पायलट ने आज से दौसा विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार का आग़ाज़ कर दिया है. उन्होंने दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी जन सभा को संबोधित किया. 

इस दौरान पायलट ने कहा कि दौसा के गाँव गलियों से बहुत पुराना नाता रहा है. दिली रिश्ता है और यह रिश्ता बहुत मज़बूत है. उन्होंने कहा कि ये जाति धर्म का नहीं विचारधारा का चुनाव है. सरकार के 10 महीने के कामकाज की अग्नि परीक्षा है जनता हिसाब माँगेगी अब जनता हिसाब मांग रही है. 

''गाय और धर्मपरिवर्तन के मुद्दे ध्यान भटकाने वाले''

NDTV से बात करते हुए पायलट ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है क़ानून व्यवस्था बदहाल है. भाजपा पहले गाय का मुद्दा लेकर आई अब धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए क़ानून की बात कर रही है. लेकिन राम मंदिर के मुद्दे का क्या हुआ यह सब देश जानता है. ये केवल चुनावी मुद्दे हैं असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. 

''कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊंचा है''

पायलट ने कहा कि राजस्थान उपचुनाव में जनता सरकार को जवाब देगी. राजस्थान में इस बार कांग्रेस ने किसी दल गठबंधन नहीं किया है. इस पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बहुत ऊँचा है और चुनाव परिणाम हमारे हक़ में होंगे. हरियाणा के बाद झारखंड और महाराष्ट्र के चुनावों पर सचिन पायलट ने कहा महाराष्ट्र में हम गठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं झारखंड में भी परिणाम आशा अनुरूप होंगे. 

Advertisement

भाजपा कांग्रेस की बनाई सड़कों के गड्ढे ही भर देंगे तो मान लेंगे- मुरारी 

सांसद मुरारी मीणा ने मुख्यमंत्री तंज कसते हुए बोले, "सीएम दौसा आए थे जो लिस्ट पढ़कर सड़‌कों के विकास के बारे में बता रहे थे. अगले दिन कांग्रेस की मीटिंग में मैंने कहा कि भाजपा वाले क्या काम गिना रहे हैं. वो तो कांग्रेस सरकार की बनाई सड़कों के गड्ढे ही भर देंगे तो मान लेंगे."

यह भी पढ़ें -  ''बांसवाड़ा में कांग्रेस नेता भाजपा के इशारे पर काम करते हैं'' गठबंधन पर बोले राजकुमार रोत