Sachin Pilot: बिहार चुनाव और राजस्थान के अंता सीट पर मतदान के बाद कई एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll) सामने आए हैं. जिसमें एनडीए को बहुमत मिलने के रुझान सामने आ रहे हैं. वहीं, रुझानों को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि वोटिंग ज्यादा हुई है इसका मतलब यह नहीं है क्यों कि यहां लोग यहां वोटिंग करने से वंचित रह गए हैं. आप लिस्ट से नाम ही काट दो और जो बचे हैं उनमें से 80 फ़ीसदी वोट डाल दें. पायलट ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ना एक अलग बात है, लेकिन जो गरीब है, दलित है, पिछड़ा है, आदिवासी है, उसका वोट ना डालें, यह गलत बात है. प्रत्येक नागरिक को वोट का अधिकार जरूर मिलना चाहिए.
पायलट ने कहा कि जहां तक एग्जिट पोल की बात है, यह हमेशा सही नहीं होते. उन्होंने कहा कि, हरियाणा में यह बताया जा रहा था कि हम बहुमत लेकर आ रहे हैं, लेकिन उसका उल्टा हो गया. पायलट ने कहा कि एग्जिट पोल हमेशा सही नहीं होते.
14 को महागठबंधन सरकार बनाता हुआ दिखेगा
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि उनका मानना है कि जो बदलाव की स्थिति बिहार में दिखी, राहुल गांधी ने, तेजस्वी यादव ने, गठबंधन के दूसरे नेताओं ने मेहनत की, उन्हें इस बात का भरोसा है कि 14 नवंबर को जब नतीजे आएंगे, तो महागठबंधन सरकार बनाता हुआ दिखेगा.
सरकार के भीतर भी बहुत ज्यादा खिंचाव
अंता उप चुनाव में संभावनाओं को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि, अंतिम निर्णय तो जनता करती है. लेकिन जिस उम्मीद से राजस्थान में नई सरकार बनी थी. वह सभी उम्मीदें फेल हो चुकी हैं. लोग निराश हो चुके हैं. पायलट ने कहा कि दो साल में इतनी जल्दी जनता का विश्वास सरकार ने खोया है. पायलट ने सरकार पर बोलते हुए कहा कि कभी चीफ सेक्रेटरी बदल रहे हैं, कभी मंत्री परिषद का विस्तार नहीं हो रहा, कभी सत्ता के इतने केंद्र बने हुए हैं. सत्ता में, संगठन में, सरकार के भीतर भी बहुत ज्यादा खिंचाव है. फैसला लेने वाली सरकार होनी चाहिए थी. वह काम दिख नहीं रहा. सिर्फ इश्तिहार, अखबार और इवेंट मैनेजमेंट का काम हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में तो विकास लगभग ठप है. निर्माण काम बंद पड़े हैं, ठेकेदारों को पैसे नहीं मिल रहे हैं, लगातार हादसे हो रहे हैं लापरवाही हो रही है. पायलट ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि सरकार लॉ एंड ऑर्डर को संभाल नहीं पा रही.
अंतर चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने वहां पर मेहनत की है बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी जो कुछ करना था. सत्ताधारी वह कर लिया लेकिन उन्हें अंत में कॉन्टैक्ट पायलट ने कहा कि जनता में कॉन्टैक्ट होगा लेकिन अंत में जीत कांग्रेस पार्टी की ही होगी.
यह भी पढ़ेंः ऊर्जा मंत्री ने ठंड में रात को लगाई चौपाल, ग्रामीण बोले- खाद की धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी