विज्ञापन

ऊर्जा मंत्री ने ठंड में रात को लगाई चौपाल, ग्रामीण बोले- खाद की धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा क‍ि कृषि पर्यवेक्षक और राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में ही खाद बांटा जाए.

ऊर्जा मंत्री ने ठंड में रात को लगाई चौपाल, ग्रामीण बोले- खाद की धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रात्रि चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनी.

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कनवास क्षेत्र के लोढाहेड़ा, गंगापुर, गुंजारा, सामरिया, सिमलिया आदि गांवों में रात्रि चौपाल की. सर्द रात के बावजूद भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में बताया. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री नागर ने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और जल संसाधन विभाग के 2 साल में किए गए घटिया कार्यों की जांच के निर्देश दिए.

खाद नहीं मिलने की शिकायत की 

रात्रि चौपाल में क‍िसानों ने खाद नहीं मिलने और कालाबाजारी की शिकायत की. किसानों ने खाद विक्रेताओं द्वारा तय कीमत से अधिक वसूलने के भी आरोप लगाए, जिस पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने तुरंत कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा से फोन पर वार्ता की. उन्होंने निर्देश दिए कि प्राइवेट और अन्य खाद विक्रेता के जितने भी स्टॉक हैं, उन्हें रोककर आने वाला खाद आगे से कृषि पर्यवेक्षक और राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में ही बांटा जाए.

महिलाओं ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की 

उन्होंने कहा कि अनावश्यक अटैचमेंट नहीं देकर सिर्फ खाद की बिक्री हो, जिससे किसानों की समस्या का समाधान हो सकेगा. इस दौरान टोल्या और मामोर आदि गांवों में महिलाओं ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की. जिस पर मंत्री नागर ने जिला रसद अधिकारी कुशाल बिलाला से बात कर राशन की शिकायत के निस्तारण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने राशन डीलर द्वारा राशन सामग्री में की जा रही अनियमितता की जांच कराने को भी कहा.

यह भी पढ़ें: "RSS की शाखा में वंदे मातरम नहीं गाया जाता है", गहलोत बोले- बिना विपक्ष को लिए काम हो रहा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close