Sadhvi Prem Baisa Viral Video: जुलाई 2025 का वो वायरल वीडियो जिसने प्रेम बाईसा की छवि पर खड़ा किया था सवाल, जानें क्या थी सच्चाई

Rajasthan News: जुलाई 2025 में एक वायरल वीडियो ने साध्वी प्रेम बाईसा की वर्षों की तपस्या और सौम्य छवि को अचानक विवादों में घेर लिया. वीडियो में उन्हें एक व्यक्ति के गले लगते देख समाज में तीखी प्रतिक्रिया हुई और उनके अनुयायियों की आस्था को गहरी चोट पहुंची.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sadhvi Prem Baisa
Instagram

Sadhvi Prem Baisa Viral Video: पश्चिमी राजस्थान में अपने भजनों से सुरीली आवाज के लिए घर-घर में छाई साध्वी प्रेम बाईसा की बुधवार को संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. हालांकि उनकी मौत की खबर चुपचाप आई, लेकिन अब इसकी गूंज पूरे राज्य में सुनाई दे रही है. उनके हजारों फॉलोअर्स अब इंसाफ की मांग को लेकर मुखर हो रहे हैं. अपनी शांत छवि के लिए जानी जाने वाली साध्वी कुछ समय से गहरे डिप्रेशन से गुजर रही थीं – एक ऐसा मानसिक तनाव जिसने उनके चरित्र और सामाजिक छवि पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.

जुलाई 2025 के वायरल वीडियो से गई थी टूट

दरअसल, जुलाई 2025 में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने उनकी सालों की तपस्या , अध्यात्म , और सौम्य छवि को एक पल में कसौटी पर कस दिया. वायरल हुए वीडियो में उन्हें एक आदमी को गले लगाते हुए दिखाया गया, जिससे उनके अनुयायियों का दिल टूट गया और समाज में तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. लोगों को एक साध्वी के तौर पर उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, उन्होंने उनकी कड़ी आलोचना की, जिससे वह अंदर तक टूट गईं. हालांकि, दबी हुई आवाज में उन्होंने अपना पक्ष रखा, लेकिन एक वीडियो ने उनके दिल पर जो जख्म दिए हैं, वे शायद कभी भरे ही नहीं, जिसकी सजा उन्हें दुनिया को अलविदा कह कर ही मिली.

वायरल वीडियो में क्या था

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने हर किसी के मन में सवालों की छड़ी लगा दी था.  फुटेज में साध्वी बाईसा अपने कमरे में बिस्तर पर आराम कर रही हैं, तभी मास्क पहने एक आदमी उनके पास आता है और प्यार से उनके गाल को छूता है. जवाब में, बाईसा तुरंत उठती हैं और उसे गले लगा लेती हैं. इसके बाद, दोनों एक साथ बैठकर बातचीत करते हैं. कहा जाता है कि वह आदमी कोई और नहीं बल्कि उनके गुरु थे, जिन्हें वह पिता जैसा मानती थीं. 

Advertisement

वीडियो की बताई थी सच्चाई

इस वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद साध्वी प्रेम बाईसा बुरी तरह टूट गई थी. समाज की कड़वी बातों से आहत होकर जब वे दुनिया के सामने आईं, तो उनकी आंखों में बेबसी और गला रुंधा हुआ था. भरे मन से उन्होंने वीडियो की सच्चाई बताई थी. उन्होंने कहा था कि जब एक बेटी दुख में होती है, तो एक पिता उसे सीने से लगाकर ढांढस बंधाता है, जिसे पिता का भरोसा कहते है. लेकिन किसी ने रिश्तों की अहमियत को भी न समझते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसकी एडिटिंग सबसे सामने पेश किया. लोग भी बिना सच जाने बिना तरह-तरह की बातें करने लगे, जिसने उनके सम्मान को गहरी चोट पहुंचाई. 

वायरल वीडियो करीब 3-4 साल था पुराना

उन्होंने उसी समय स्पष्ट किया कि यह वीडियो उस समय का नहीं, बल्कि करीब 3-4 साल पुराना है. वीडियो में मास्क के पीछे कोई अजनबी नहीं, बल्कि उनके पिता वीरमनाथ थे. वह लंबे अरसे के बाद अपने पिता से मिली थी. और तब  एक बेटी ने अपने पिता की गोद में सुकून तलाशने की कोशिश की थी, लेकिन लोगों  ने उसे एक गुनाह की तरह देखा.उन्होंने उस समय बताया थि कि कुछ लोग ने वीडियो को जानबूझकर एडिट करके वायरल कर रहे हैं. उन्होंने तो ब्लैकमेल करने की कोशिश भी की थी और उनसे 20 लाख रुपये मांगे गए थे. साध्वी ने जोधपुर पुलिस में शिकायत की, एफआईआर दर्ज हुई और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद सामने आया इंस्टा पोस्ट, 'दुनिया को अलविदा... न्याय की मांग'

Topics mentioned in this article