Sadhvi Prem Baisa: कैसा था साध्वी प्रेम बाईसा और उनके पिता का रिश्ता? मामा ने बताई वायरल वीडियो की भी हकीकत

जुलाई 2025 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में साध्वी प्रेम बाईसा एक आदमी को गले लगाते हुए दिखाई दे रही थीं. इस वायरल वीडियो पर साध्वी के मामा गंगाराम ने बात की.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
साध्वी प्रेम बाईसा और उनके पिता महंत वीरमनाथ

Sadhvi Prem Baisa death: जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की संदिग्ध मौत के बाद उनके पिता महंत वीरम नाथ की भी बड़ी चर्चा हो रही है. साध्वी के अंतिम क्षणों में उनके पिता ही साथ थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि साध्वी की मौत इंजेक्शन देने की वजह से हुई जो उन्हें एक कंपाउंडर ने आश्रम दिया था. पिता ने दावा किया इसके पांच मिनट के अंदर उनकी मृत्यु हो गई. पिता वीरम नाथ ही साध्वी को गंभीर हालत होने पर प्रेक्षा हॉस्पिटल ले गए थे जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिता के बारे में ऐसी भी जानकारी आई कि उन्होंने साध्वी का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया था और एंबुलेंस देने की पेशकश को ठुकरा दिया था. वह बेटी के शव को गोद में लेकर एक कार में बैठे रहे. बाद में पुलिस ने शव को बरामद कर एक सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया जहां अगले दिन पोस्टमार्टम हुआ और इसकी रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं हुई है.

साध्वी प्रेम बाईसा के पिता वीरम नाथ ने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद बहुत छोटी उम्र से बेटी का लालन-पालन किया था. साध्वी उन्हें ही अपना गुरु भी मानती थीं. लेकिन उनके पिता का नाम पिछले साल एक वीडियो के वायरल होने के बाद भी चर्चा में आया था.

लेकिन, इसके बाद भी साध्वी के जीवन में उनके पिता वीरमनाथ की भूमिका को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं. हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई ठोस बात सामने नहीं आई है. अब इस संबंध में साध्वी के मामा गंगाराम ने बात की है. उन्होंने NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान साध्वी के जीवन से जुड़े कई तथ्य सामने रखे.

अफवाहों से परिवार को आघात पहुंचा- गंगाराम

साध्वी के मामा गंगाराम ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए कहा कि जिस वायरल वीडियो को लेकर विवाद हुआ था, उसे पूरी तरह से गलत तरीके से पेश किया गया था. उन्होंने कहा कि तब जो अफवाहें उड़ीं उनसे परिवार को गहरा आघात पहुंचा था. पिता और पुत्री के रिश्तों को लेकर उठ रहे सवालों पर गंगाराम ने कहा कि दोनों का रिश्ता पूरी तरह पवित्र था.

Advertisement

क्यों उठे थे सवाल? 

दरअसल, जुलाई 2025 में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में साध्वी एक आदमी को गले लगाते हुए दिखाई दे रही थी. इसके बाद उनके अनुयायियों और अन्य लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं. समाज की कड़ी आलोचना के बाद साध्वी भीतर तक टूट गईं. हालांकि, दबी हुई आवाज में उन्होंने अपना पक्ष रखा. 

इस वीडियो को लेकर हुए विवाद के बाद साध्वी ने बताया था कि वीडियो में वो अपने पिता को ही गले लगा रही थीं. साध्वी ने उस वीडियो को लेकर नाराजगी जताते हुए पुलिस में एफआईआर करवाई थी, और इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी.

Advertisement

साध्वी की मां का निधन कैसे हुआ? 

प्रेम बाईसा मूल रूप से बालोतरा जिले के परेऊ गांव की रहने वाली थीं. उनके पिता वीरम नाथ ट्रक चालक हैं और माता अमरू बाईसा गृहणी थीं. जब वे मात्र दो साल की थीं, तब उनकी मां का निधन हो गया. मां की भक्ति भावना का असर उनके जीवन पर गहरा पड़ा. 

Advertisement

साध्वी की मां के निधन के बारे में जानकारी देते हुए गंगाराम ने कहा कि वह खुद भक्ति मार्ग से जुड़ी हुई थीं और पूरी तरह भक्ति भावना में जीवन जी रही थीं. उनकी मौत प्राकृतिक थी और उसमें किसी तरह के आरोप की कोई गुंजाइश नहीं है. गंगाराम के मुताबिक, उनकी बहन ने अपनी मौत से कुछ दिन पहले यह भी बता दिया था कि उनकी मृत्यु कब होगी और उनका अंतिम संस्कार किस तरह किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः "साध्वी का हाथ नीला पड़ गया था और नाखून काले हो गए थे", प्रेम बाईसा के मामा का NDTV पर चौंकाने वाला दावा