सागवान मूवी में लीड रोल में दिखेंगे उदयपुर के पुलिस अफसर हिमांशु सिंह राजावत, मेवाड़ में हुई शूटिंग

सागवान मूवी की कहानी 2019 में हुई एक लड़की की हत्या पर आधारित है. मूवी की स्टोरी खुद हिमांशु सिंह राजावत ने ही लिखी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सागवान में लीड रोल में दिखेंगे उदयपुर के पुलिस अफसर हिमांशु सिंह राजावत

Rajasthan News: सुपर कॉप के नाम से मशहूर राजस्थान के सीनियर पुलिस अफसर हिमांशु सिंह राजावत जल्द ही सागवान फिल्म में लीड रोल में दिखाई देंगे. उनके साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के अभिनेता अहसान खान,श्याम शिंदे, मिलिंद गुना रश्मि मिश्रा नजर आएंगे. हिमांशु अभी उदयपुर में सीआईडी में तैनात हैं. रविवार को उदयपुर में सागवान मूवी का टीजर लॉन्च किया गया है, जिसके लिए एडीजी दिनेश एमएन भी हिमांशु की हौसला अफजाई करने के लिए उदयपुर पहुंचे. वहीं, मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह और मंत्री बाबूलाल खराड़ी कार्यक्रम में पहुंचे.

एक लड़की की हत्या पर आधारित कहानी

पुलिस अधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि 2019 में एक लड़की की हत्या हो गई थी, जिसे केंद्र में रखकर स्टोरी मैंने खुद लिखी है. यह मूवी की किसी धर्म, जाति या समाज पर नहीं है. ये उन सभी लोगों के लिए है, जो अंधविश्वास में विश्वास करते हैं. वो चाहे गरीब हो या अमीर.

सागवान मूवी का सीन

हिमांशु ने आगे कहा कि इसमें एक भ्रांतिया यह थी कि मूवी आदिवासी क्षेत्र में बनेगी तो आदिवासी पर होगी, पर ऐसा नहीं है. यह मूवी मेवाड़ में बनी और यहां सागवान के जंगल बहुत हैं तो हमने सागवान नाम रखा है. यह मूवी उन लोगों के लिए है, जो अंधविश्वास को मानते हैं.

सागवान मूवी के शूटिंग के समय हिमांश सिंह

जटिल रहस्य को सुलझाते दिखेंगे हिमांशु

बता दें कि इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ जिले में हुई. फिल्म में हिमांशु सिंह एक पुलिस अधिकारी के रूप में जटिल रहस्य सुलझाते नजर आएंगे. आज सागवान मूवी का टीजर लॉन्च किया गया. इससे पहले 15 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने पोस्टर जारी किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

Rajasthan: पहले रमेश रुलानिया की हत्या, अब निशाने पर नियाज खान; गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण ने भेजा धमकी भरा मैसेज

Rajasthan: शराब की लत, महंगे शौक... पुलिस से बचने के लिए पहनते सलवार शूट और चुन्नी; युवक की हत्या में 3 बदमाश गिरफ्तार

Advertisement