चित्तौड़गढ़ के बहुचर्चित बिजनेसमैन रमेश ईनाणी हत्याकांड मामले में पुलिस ने संत भजनाराम को भी गिरफ्तार कर लिया. शूटर मनीष दुबे की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारी हुई है. मुख्य आरोपी रमताराम अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पिछले साल 11 नवंबर को कोरियर व्यवसायी रमेश ईनाणी स्कूटी से ऑफिस जा रहे थे. चित्तौड़गढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के सिटी पेट्रोल पंप के पास शूटर ने एक के बाद एक 3 गोली मारी, जिससे रमेश ईनाणी गम्भीर घायल हो गए. उदयपुर जिला अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया.
शूटर ने पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने शूटर मनीष दुबे को गिरफ्तार कर लिया. शूटर मनीष दुबे पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बताई. उसने बताया कि 2 साल पहले रमेश ईनाणी ने उसकी मां को गाली दी थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी. रमेश ईनाणी कोरियर व्यवसाई था. रमेश के परिजनों ने पुलिस में दी रिपोर्ट में चित्तौड़गढ़ के संत रमताराम पर जमीन विवाद में हत्या कराने का आरोप लगाकर नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.
बैंक खातों से मिला असली सुराग
पुलिस को शूटर के बैंक खातों में हुए संदिग्ध ट्रांजेक्शन से असली सुराग मिला, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह सुपारी किलिंग का मामला है. पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कई तथ्य इकट्ठा किए. इस दौरान कोतवाली पुलिस शूटर मनीष दुबे को उसके घर वाराणसी भी लेकर गई. गोलीकांड से पहले शूटर मनीष दुबे ने रमेश ईनाणी के घर की भी रेकी की. शूटर मनीष दुबे करीब 3 महीने चित्तौड़गढ़ के समीप गोपाल नगर गांव में किराए पर मकान लेकर रहा.
शूटर ने पिछले साल 11 नवंबर को हत्या की
शूटर मनीष कई बार उस पर गोली चलाने की सोचा, लेकिन रमेश ईनाणी के दोपहिया वाहन पर महिला साथ में होने से उसने गोली नहीं चलाई. मौका पाकर 11 नवंबर को दिनदहाड़े रमेश ईनाणी की चित्तौड़गढ़ शहर के सिटी पेट्रोल पंप के पास गोली मार दी. पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए चित्तौड़गढ़ निवासी संत रमताराम महाराज और पाली निवासी संत भजनाराम तक पहुंची.
मामले की गंभीरता को देखते हुए राम स्नेही सम्प्रदाय ने रमताराम और भजनाराम दोनों को आश्रम से निकाल दिया. शूटर मनीष दुबे को कोतवाली पुलिस ने दोबारा रिमांड पर लिया और जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर भजनाराम (37) पुत्र मोहन राम को गिरफ्तार कर लिया.
साल 2022 में हत्या की रची साजिश
रमताराम ने साल 2022 में शूटर मनीष दुबे से भजनाराम की मुलाकात करवाई थी. भजनाराम ने साल 2022 में रमेश ईनाणी की हत्या प्लानिंग की. चित्तौड़गढ़ पुलिस कोतवाली ने 8 जनवरी को भजनाराम को गिरफ्तार कर लिया. रमताराम फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से दूर है. रमताराम ने हाईकोर्ट में एफआईआर को क्रैश करवाने और अग्रिम जमानत की अर्जी लगा रखी है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर लगाई रोक, भजनलाल सरकार से 5 दिन में मांगा जवाब