'26 साल पहले मेरा 'एक्ट' सही नहीं था, आज अफसोस होता है' सलमान खान ने शो के दौरान क्यों कही ये बात

Salman Khan Viral Video: हिरण शिकार मामले के वायरल वीडियो के संदर्भ में लोगों को नसीहत दी, आप सही हो तो भी आपकी बॉडी लैंग्वेज गलत नहीं होनी चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अभिनेता सलमान खान

Salman Khan Statement Viral: जिस हिरण शिकार मामले को लेकर सलमान को धमकियों पर धमकियां मिल रही है, उस मामले से जुड़े एक वायरल हो रहे हैं. वीडियो को लेकर सलमान खान ने 26 साल बाद यह माना है कि वन विभाग की चौकी में सलमान का जो बैठने और बात करने का 'एक्ट' था, वह सही नहीं था. सलमान ने बिग बॉस के एक एपिसोड में कहा कि इस वीडियो को देख लोगों ने कहा कि मैं घमंड से बैठा हूं. मेरी सोच यही थी कि जब इस मामले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, तो मुझे क्यों डरना चाहिए? उन्होंने कहा कि आज उन्हें उस वीडियो को देखकर अच्छा नहीं लगता है.

शनिवार को प्रसारित हुए वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान ने प्रतियोगी रजत दलाल को बताया कि कैसे बॉडी लैंग्वेज किसी व्यक्ति की छवि बनाने में अहम भूमिका निभाती है. फिर उन्होंने साझा किया, 'अगर आपने मेरी पुरानी क्लिप देखी होगी, तो ऐसा लग सकता है, 'सलमान खान को देखो, वह कितने घमंड से पुलिस स्टेशन में बैठा है'. लेकिन मेरा कोई इन्वॉल्वमेंट था तो जैसे बैठता हूं, वैसे ही बैठा. 

अपनी पुरानी क्लिप देखकर अच्छा नहीं लगता: सलमान

सलमान खान ने आगे कहा कि उन्हें बाद में एहसास हुआ कि उन्हें पुलिस स्टेशन और पुलिस का सम्मान करना चाहिए था. भले ही मामले में उनकी संलिप्तता कुछ भी रही हो. उन्होंने कहा, 'जब कोई अधिकारी या वरिष्ठ व्यक्ति आता है, तो आपको खड़े होकर उनके बैज का सम्मान करना चाहिए. आज जब मैं उन पुरानी क्लिप को देखता हूं, तो मुझे खुद उस घटना के बारे में अच्छा नहीं लगता. मैं सोचता हूं कि वो बचपने में क्या हरकत कर गया'. उन्होंने कहा कि 'मेरे चलने का एक तरीका है, मेरी शारीरिक भाषा है, जिसे मैं अब नहीं बदल सकता. लेकिन लोग सोचते हैं कि यह अहंकार है. नहीं, ऐसा नहीं है'.

Advertisement

'इंडस्ट्री में नए अध्याय की शुरुआत के लिए ऐसा करना चाहिए'

सलमान ने रजत को बाहरी दुनिया में अपने 'कनेक्शन' के बारे में बात करने और अपने सह-प्रतियोगियों को धमकाने के लिए भी आड़े हाथों लिया. अभिनेता ने कहा कि अगर कोई फिल्म उद्योग का हिस्सा बनना चाहता है, तो उसे अपने पिछले जीवन को पीछे छोड़ना होगा. उन्होंने रजत को सलाह देते हुए कहा कि 'हम सभी ने 17-18 साल की उम्र में अपने पिछले जीवन को अलविदा कह दिया था. मैंने जाकर सभी से माफी मांगी थी. भाई जितने झगड़े थे, छोड़ दिया, हीरो बन रहा हूं. और सभी ने इस सफर में मेरा साथ दिया. अगर आप इस इंडस्ट्री में एक नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं तो ऐसा ही होना चाहिए.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोवर, वोट मिले मात्र 155, ट्रोलिंग के बाद ये क्या बोल गए एजाज खान

Advertisement