विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2024

इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोवर, वोट मिले मात्र 155, ट्रोलिंग के बाद ये क्या बोल गए एजाज खान

Ajaz Khan trolling: सोशल मीडिया पर 56 लाख फॉलोवर वाले एजाज खान को वर्सोवा विधानसभा सीट से महज 155 वोट ही मिलना चर्चा का विषय बन गयी.

इंस्टाग्राम पर 56 लाख फॉलोवर, वोट मिले मात्र 155, ट्रोलिंग के बाद ये क्या बोल गए एजाज खान
फाइल फोटो

Maharashtra Election Result Highlights: सोशल मीडिया पर प्रशंसक होना और लोगों में पकड़ होना दोनों अलग-अलग चीजें होती है. सोशल मीडिया में ज्यादा प्रशंसक होने का ये कतई मतलब नहीं है कि आप राजनीति में आकर लोगों का भरोसा आसानी से जीत सकते हैं. इसका बड़ा उदाहरण महाराष्ट्र में देखने को मिला है. यहां सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी पहचान रखने वाले जाने-माने एक्टर और बिग-बॉस फेम एजाज खान को वर्सोवा विधानसभा सीट से महज 155 वोट ही नसीब हुआ. इनसबके बीच आश्चर्य की बात यह है कि खुद को मुंबई का भाईजान बताने वाले एजाज के सोशल मीडिया पर 56 लाख फॉलोवर्स हैं. अपनी ट्रोलिंग होता देख एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई दी है.

एजाज खान से ज्यादा वोट नोटा पर पड़ें

एजाज खान ने वर्सोवा विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के टिकट पर चुनाव लड़ा था. चुनाव में टक्कर देना तो दूर की बात है इन्होंने अपनी जमानत तक नहीं बचा पाई. इनके ज्यादा 1298 वोट तो नोटा को पड़े हैं.

वर्सोवा विधानसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के उम्मीदवार हरून खान ने जीत दर्ज की है, जिन्हें कुल 65396 वोट मिले हैं. इन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी और भाजपा उम्मीदवार डॉ. भारती लावेकर को 1600 मतों के करीबी अंतर से हराया है.

वर्सोवा विधानसभा बनीं चर्चा का विषय

बता दें कि इस वर्सोवा विधानसभा सीट पर कुल 16 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. लेकिन इस सीट पर 56 लाख फॉलोवर्स वाले एक्टर एजाज की काफी चर्चा थी. यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. और लोगों को एक बड़ा उदाहरण भी मिला की राजनीति में नेता बनने के लिए जनता का स्टार भी होना जरूरी है, सोशल मीडिया का स्टार बनने से काम नहीं चलता है.

ये भी पढ़ें- चुनावी नतीजों पर PM मोदी का बड़ा बयान, बोले- 'महाराष्ट्र ने डंके की चोट पर कहा- एक हैं तो सेफ हैं'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close