चुनाव आयोग ने 17 सरकारी कर्मचारियों पर की कर्रवाई, सलूंबर में BAP के लिए चुनाव प्रचार की BJP ने की थी शिकायत

बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी ने सलूंबर में राज्य सरकार के 20 कर्मचारियों पर उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चुनाव आयोग ने 17 सरकारी कर्मचारियों पर की कर्रवाई

Rajasthan By Election: राजस्थान में उपचुनाव के प्रचार के लिए राजनीतिक दल लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के बीच उदयपुर की सलूंबर विधानसभा सीट पर निर्वाचन अधिकारी ने 17 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. रिटर्निंग अधिकारी ने उपचुनाव में पार्टी विशेष का प्रचार करने के लिए राज्य सरकार के 17 कर्मचारियों को एपीओ कर दिया. ये सभी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात थे. 

अमृत लाल मीणा के निधन से खाली हुई सीट

दरअसल, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद सलूंबर सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. 13 नवंबर को इस सीट पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित होगा. उपचुनाव में सलूंबर विधानसभा सीट से बीजेपी ने अमृत लाल मीणा के निधन के बाद उनकी पत्नी शांता देवी को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस से रेशमा मीणा उपचुनाव लड़ रही हैं, जबकि भारत आदिवासी पार्टी ने जितेश कटारा को सलूंबर से अपना उम्मीदवार बनाया. 

Advertisement

शांता देवी ने 20 कर्मचारियों को लगाया था आरोप

इस बीच बीजेपी प्रत्याशी शांता देवी ने 02 नवंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर एक शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने उपचुनाव में राज्य सरकार के 20 सरकारी कर्मचारियों पर भारत आदिवासी पार्टी का प्रचार करने का आरोप लगाया था. पत्र में बीजेपी प्रत्याशी ने लिखा कि उपचुनाव में राज्य सरकार के कर्मचारी दल विशेष का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए ठीक नहीं है.

Advertisement

17 कर्मचारियों को किया गया एपीओ

उन्होंने आगे लिखा कि इसके कारण उन्हें उनके पदस्थान व निवास स्थान से हटाकर दूर स्थान पर चुनाव तक पदस्थापित किया जाना आवश्यक है. शांता की देवी की इस शिकायत पर रिटर्निंग अधिकारी ने सोमवार को आदेश जारी करके 17 कर्मचारियों को एपीओ कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें-

'चौरासी और सलूंबर में कांग्रेस की जमानत होगी जब्त' देवली उनियारा सीट पर भी राजकुमार रोत ने बढ़ाई टेंशन

JJM SCAM में ACB का बड़ा एक्शन, राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत 23 लोगों पर केस दर्ज