सांभर महोत्सव 2025: पक्षी दर्शन से लेकर पैरा ग्लाइडिंग तक खास आयोजन, दिया कुमारी ने की शुरुआत

राजस्थान के सांभर में पर्यटन का जश्न शुरू हो गया है. जिसका उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पांच दिवसीय सांभर महोत्सव का शुभारंभ किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिया कुमारी ने पांच दिवसीय सांभर महोत्सव का शुभारंभ किया.

Rajasthan News: राजस्थान के सांभर में पर्यटन का जश्न शुरू हो गया है. उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को झपोक में पांच दिवसीय सांभर महोत्सव का भव्य उद्घाटन किया. यह कार्यक्रम 27 से 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा. पूर्व विधायक निर्मल कुमावत अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशीष कुमार सांभर एसडीएम ऋषि राज कपिल और पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे. राजस्थान पर्यटन विभाग जयपुर जिला प्रशासन और सांभर नगर पालिका ने मिलकर इसे आयोजित किया है.

पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत

दिया कुमारी ने दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में पर्यटकों के बीच महोत्सव शुरू किया. उन्होंने क्राफ्ट और फूड स्टॉल घूमे कलाकारों और हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहित किया. डाक कार्ड का विमोचन किया पतंग प्रदर्शनी और फोटो प्रदर्शनी देखी. उन्होंने सभी को बधाई दी और कहा कि इस साल पिछले साल से ज्यादा बड़ा आयोजन है. अगले साल इसे और भव्य बनाया जाएगा. सांभर अब दुनिया भर के पर्यटकों की पसंदीदा जगह बन रहा है.

सांभर की अनोखी खूबसूरती

दिया कुमारी ने बताया कि सांभर का प्राकृतिक सौंदर्य इसे खास बनाता है. सर्दियों में यूरोप और उत्तरी एशिया से आने वाले पक्षी खासकर ग्रेटर फ्लेमिंगो यहां की शान हैं. सरकार पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ा रही है सड़क कनेक्टिविटी पर लगातार काम हो रहा है.

पर्यटकों से अपील: सोशल मीडिया पर साझा करें यादें

उन्होंने पर्यटकों से कहा कि सांभर की खूबसूरती लोक कलाओं और आकर्षणों का मजा लें. जयपुर और अन्य जगहों से ज्यादा से ज्यादा लोग आएं. यहां के पर्यटक स्थलों को देखें फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करें.

Advertisement

रोमांचक गतिविधियां और आकर्षण

महोत्सव में कला शिल्प स्टॉल फोटोग्राफी प्रदर्शनी फूड कोर्ट पतंग प्रदर्शनी और उड़ान शामिल हैं. पर्यटक घोड़े ऊंट और ऊंट गाड़ी की सवारी का आनंद ले रहे हैं. एडवेंचर में पैरा सेलिंग पैरा मोटरिंग पैरा ग्लाइडिंग जीप सफारी एटीवी बैलून राइड साइकिलिंग जैसी मजेदार चीजें हैं. लोक कलाकारों के शानदार प्रदर्शन हो रहे हैं. अन्य आकर्षण में जीप कार एडवेंचर रैली नमक प्रसंस्करण यात्रा पक्षी देखना नमक झील दौरा ट्रेन से नमक अभियान तारे देखना देवयानी तीर्थ सरोवर पर दीपोत्सव महाआरती और दुर्गा झांकी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में 108 और 104 एम्बुलेंस सेवाएं रात 12 बजे से बंद, कर्मचारी यूनियन ने किया बहिष्कार का ऐलान

Advertisement