Sanchore road accident: जालोर जिले के सांचौर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-68 (NH-68) पर सोमवार को एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा सामने आया है. धमाणा का गोलिया की सरहद में भाग्योदय होटल के पास एक ट्रक और बोलेरो कैंपर गाड़ी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बोलेरो कैंपर के परखच्चे उड़ गए.
मौके पर ही हुई एक युवक की मौत
इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान दीनगढ़ थाना धनाऊ के रहने वाले जसराज के रूप में हुई है, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घायलों की पहचान वागाराम और कंवराराम के रूप में हुई है. जिन्हें टक्कर के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सांचौर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से दोनों घायलों में से एक (जसराज) को सांचौर में प्राथमिक उपचार देने के बाद, हालत गंभीर होने के कारण तुरंत गुजरात रेफर कर दिया गया है.
भेड़-बकरियों से भरा था ट्रक
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा नेशनल हाईवे पर उस समय हुआ जब बाड़मेर से गुजरात की ओर जा रहा भेड़-बकरियों से भरा एक ट्रक सामने से आ रही बोलेरो कैंपर से जोरदार तरीके से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी काफी तेज आवाज आई. जिसपर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. और पुलिस तथा एंबुलेंस को घटना की सूचना दी. इसके बाद घायलों को बाहर निकाली.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सांचौर थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही दुर्घटना स्थल का मुआयना किया. साथ ही मृतक जसराज के शव को सांचौर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर हाईवे पर यातायात को सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू की.