सांवलिया सेठ मंदिर के चढ़ावे ने तोड़ा अबतक का सारा रिकॉर्ड, छठवें चरण में 29 करोड़ से अधिक की दानराशि

24 जून को राजभोग आरती के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भंडार खोला गया. पहले दिन ही 10 करोड़ 25 लाख रुपये की गिनती हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Sanwalia Seth Temple: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों की आस्था हर बार नया कीर्तिमान रच रही है. 24 जून को खोले गए मासिक भंडार की गिनती छठे चरण में पूरी हुई. इस बार मंदिर को रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा प्राप्त हुआ है. कुल 29 करोड़ 22 लाख 60 हजार 530 रुपये का चढ़ावा भक्तों ने चढ़ाया है किया. यह राशि अब तक की सबसे बड़ी दानराशि है.

छह चरणों में हुई गिनती, सिक्कों ने बढ़ाया आकर्षण

भंडार की गिनती छह चरणों में पूरी हुई. पहले पांच चरणों में 22 करोड़ 76 लाख 71 हजार रुपये से अधिक की राशि गिनी गई. छठे चरण में सिक्कों की गिनती हुई, जिसमें 16 लाख 90 हजार 513 रुपये प्राप्त हुए. दानपेटी से कुल 22 करोड़ 93 लाख 90 हजार 513 रुपये मिले. इसके अलावा भेंटकक्ष, कार्यालय, ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से 6 करोड़ 28 लाख 98 हजार 917 रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ.

सोना-चांदी और विदेशी मुद्रा ने चौंकाया

मंदिर में भक्तों ने 1 किलो सोना और 142 किलो 190 ग्राम चांदी भी चढ़ाई. इसके साथ ही 15 देशों की विदेशी मुद्रा भी दानपेटी में मिली, जिसका मूल्य भारतीय रुपये में करीब साढ़े 4 लाख बताया जा रहा है.

पहले दिन से ही बना रिकॉर्ड

24 जून को राजभोग आरती के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में भंडार खोला गया. पहले दिन ही 10 करोड़ 25 लाख रुपये की गिनती हुई. अमावस्या के मेले के कारण गिनती कुछ दिन रुकी, लेकिन 26-27 जून और 1-2 जुलाई को गिनती फिर शुरू हुई.

Advertisement

प्रतिदिन 97 लाख का चढ़ावा

अनुमान के मुताबिक, प्रतिदिन 97 लाख 42 हजार रुपये का चढ़ावा मंदिर को मिला. श्री सांवलिया सेठ के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा हर बार पिछले रिकॉर्ड तोड़ रही है. यह मंदिर न केवल आध्यात्मिक केंद्र है, बल्कि भक्तों की उदारता का प्रतीक भी बन गया है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan: जैसलमेर में झमाझम बारिश, किसानों के लिए राहत... शहरवासियों के लिए आफत