विज्ञापन

Rajasthan: जैसलमेर में झमाझम बारिश, किसानों के लिए राहत... शहरवासियों के लिए आफत

धार्मिक नगरी रामदेवरा में दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने कस्बे को पानी-पानी कर दिया. मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण दुकानों में पानी घुस गया.

Rajasthan: जैसलमेर में झमाझम बारिश, किसानों के लिए राहत... शहरवासियों के लिए आफत
जैसलमेर की बारिश

Rajasthan Rain News: रेगिस्तान की नगरी जैसलमेर में गुरुवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली. इंद्रदेव की मेहरबानी से शहर और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जैसलमेर शहर में करीब 25 मिनट तक तेज बारिश ने गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत दी. वहीं रामदेवरा में दो घंटे तक बादल जमकर बरसे. इस बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया. युवा बाइक पर निकल पड़े और सोनार किले के पास बारिश की फुहारों का आनंद लिया.

शहर में जलभराव, यातायात हुआ प्रभावित

तेज बारिश ने जैसलमेर शहर में कई जगह जलभराव की समस्या पैदा कर दी. हनुमान सर्किल, विजय स्तंभ, एसपी ऑफिस रोड और इंडोर स्टेडियम जैसे इलाकों में सड़कों पर पानी जमा हो गया. विजय स्तंभ से सम तक सड़क निर्माण के चलते स्थिति और खराब हुई. गड्ढों और बंद नालियों के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई. रेलवे स्टेशन और बाबा बावड़ी रोड पर भी ट्रैफिक बाधित रहा.

रामदेवरा में बारिश बनी मुसीबत

धार्मिक नगरी रामदेवरा में दो घंटे की मूसलाधार बारिश ने कस्बे को पानी-पानी कर दिया. मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण दुकानों में पानी घुस गया. खिलौने, मूर्तियां और अन्य सामान भीगकर खराब हो गए. गुस्साए दुकानदारों ने प्रशासन पर नाराजगी जताई.

दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर परेशान किया जाता है, लेकिन जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई. कई वाहन नालियों में फंस गए. श्रद्धालुओं को भी बाबा रामदेव की समाधि तक पहुंचने के लिए तीन फीट पानी से गुजरना पड़ा.

हालांकि बारिश ने किसानों को बड़ी राहत दी. खेतों में पानी पहुंचने से फसलों को नया जीवन मिला.

ये भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर हमला, बस्ती के लोगों ने जमकर किया पथराव, बुरी तरह टूटी गाड़ी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close