
Sikar Illegal Encroachment Action: राजस्थान के सीकर शहर में वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाने गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. यह घटना बस डिपो के पास बंजारा बस्ती में हुई, जहां अतिक्रमणकारियों और बस्ती के लोगों ने मिलकर वन विभाग की टीम पर पथराव किया. हमले में वन विभाग की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं.
क्या हुआ घटनास्थल पर?
शाम करीब 4 बजे वन विभाग की टीम पुलिस बल के साथ बस डिपो के नजदीक वन भूमि पर बने अवैध निर्माण हटाने पहुंची. अचानक बंजारा बस्ती के लोगों और अतिक्रमणकारियों ने मिलकर टीम पर हमला बोल दिया. पहले कहासुनी हुई, फिर बात बढ़ते हुए पथराव और मारपीट तक पहुंच गई. हमलावरों ने वन विभाग की गाड़ी पर पत्थर बरसाए, जिससे गाड़ी को भारी नुकसान हुआ.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही उद्योग नगर कोतवाली, सदर थाना और सीओ सिटी प्रशांत किरण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. त्वरित कार्रवाई के लिए क्यूआरटी और आरएसी की टीमें भी बुलाई गईं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और हमले में शामिल तीन-चार लोगों को हिरासत में लिया. सीओ सिटी प्रशांत किरण ने बताया कि मारपीट और पथराव करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कोई गंभीर चोट की सूचना नहीं है.
वन विभाग की कार्रवाई जारी
पुलिस की मौजूदगी में वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. बंजारा बस्ती के पास वन भूमि पर बने अवैध निर्माणों को हटाने का काम तेजी से चल रहा है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
बस्ती के लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से वहां रह रहे हैं, लेकिन अचानक कार्रवाई से उनमें नाराजगी है. दूसरी ओर, वन विभाग का कहना है कि यह भूमि उनकी है और अवैध कब्जा हटाना जरूरी है. पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है.
ये भी पढ़ें- बदमाशों के हौसले बुलंद, परेशान लोगों ने मुहर्रम पर प्रशासन को सरकारी ताजिया नहीं निकालने की दी चेतावनी