सांवलिया सेठ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं के कार का भीषण हादसा, 4 की मौत... डिवाइडर तोड़ दूसरी गाड़ी से टकराया

कार सवार श्रद्धालु सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए जा रहे एक ही गांव के चार युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर जयपुर हाईवे पर एक्सीडेंट

Ajmer-Jaipur Highway Car Accident: राजस्थान में अजमेर-जयपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई है. हादसा इतना भयावह था कि तीन युवकों की मौत मौके पर ही घटना के बाद हो गई. जबकि एक युवक की मौत इलाज के दौरान हुई. साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि कार सवार श्रद्धालु सांवलिया सेठ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे. यह घटना हाईवे पर बुधवार (16 जुलाई) देर रात हुई है. 

बताया जा रहा है कि जिन युवकों की मौत हुई है, वह सभी एक ही गांव के रहने वाले थे. अजमेर से ब्यावर की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर गई, इसके बाद दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी से जा भिड़ी. इस वजह से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. 

Advertisement

डीडवाना गांव के सभी मृतक

जानकारी के मुताबिक मृतकों में सूरज, कमलेश, बजरंग और प्रेमचंद शामिल है. जबकि विमलेश नाम का युवक बुरी तरह घायल है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया है कि यह सभी डीडवाना जिले के चौसला गांव के रहने वाले हैं. 

Advertisement

पुलिस ने जानकारी दी की रात्रि गस्त के दौरान थाने से लामाना कट के पास कार का एक्सीडेंट होने की सूचना दी गई थी. जब मौके पर पहुंचे तो वहां वैगनआर कार पटली हुई मिली. जबकि मौके पर 2 लोग बुरी तरह घायल और तीन लोगों की मौत हो गई थी. घायल क फौरन जेएलएन अस्पताल लाया गया, जहां एक और युवक की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Viral Video: सांसद मुरारीलाल मीणा का स्वागत करने पहुंचा कार्यकर्ता, भीड़ में कट गई जेब, ड्रोन कैमरे में कैद हुआ आरोपी