Sanwaliya Seth Mandir: श्री सांवलिया सेठ मंदिर का मासिक दानपात्र खुला, 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए निकले

Sanwaliya Seth Mandir: चित्तौड़गढ़  के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ (Sanwaliya Seth Mandir) का  मासिक भंडार  5 जून को खोला गया है .चारों चरणों में हुई गिनती में 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए का चढ़ावा निकला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Sanwaliya Seth Mandir: चित्तौड़गढ़  के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्रीसांवलिया सेठ (Sanwaliya Seth Mandir) का  मासिक भंडार  5 जून को खोला गया है. जिसमें चढ़े दान की गिनती चार चरणों में पूरी हो चुकी है. चारों चरणों में 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए का चढ़ावा निकला है. जानकारी के अनुसार 5 जून को कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया। राजभोग आरती के बाद दानपात्र से निकाली गई राशि की गिनती की गई जो चार चरणों में की गई.  यह राशि श्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडल के सदस्यों के समक्ष गिनी गई, जिसमें सीईओ राकेश कुमार, मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरू लाल गुर्जर सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

Sanwaliya Seth Mandir Chittorgarh

 चार चरणों पूरी की गई गिनती

भंडार गृह से निकाले गए दान की गिनती चार चरणों में की गई. पहले चरण में 4 करोड़ 60 लाख 41 हजार रुपए गिने गए, जबकि 6 जून को अमावस्या होने के कारण खजाने से निकाली गई शेष राशि की गिनती नहीं हो पाई. इसके बाद 7 जून को दूसरे चरण की गिनती की गई, जिसमें 5 करोड़ 67 लाख 75 हजार नोट गिने गए. इसके बाद तीसरे और आखिरी चरण में 3 करोड़ 19 लाख 69 हजार 984 रुपए गिने गए. चार चरणों में की गई नोटों की गिनती में कुल 17 करोड़ 12 लाख 74 हजार 984 रुपए की दान राशि मिली.

Advertisement

Sanwaliya Seth Mandir News

 भंडार गृह से एक किलो सोना भी निकला

इसके अलावा भंडार गृह से एक किलो 849 ग्राम 510 मिलीग्राम सोना चढ़ाया गया था, जिसमें भंडार गृह से 100-100 ग्राम के 15 सोने के बिस्किट थे. इसका कुल वजन एक किलो 705 ग्राम सोना और चढ़ावे वाले कमरे से 144 ग्राम 510 मिलीग्राम सोना मिला. वहीं, 68 किलो 6 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी का भी वजन किया गया, जिसमें भंडार गृह से 17 किलो 550 ग्राम चांदी और श्रद्धालुओं से मिले दान के रूप में चढ़ावे वाले कमरे से 51 किलो 5 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी बरामद की गई.

Advertisement

Sanwaliya Seth Temple

4 राउंड में की गई गिनती

गौरतलब है कि पहले से लेकर 4 राउंड की गिनती में मंदिर मंडल के सदस्य और विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने मिलकर सुबह से लेकर शाम तक नोटों की गिनती करते रहे. मंदिर से निकली दानराशि अमावस्या और रविवार को नहीं की जाती हैं.  दानपात्र से निकली राशि के साथ सोने-चांदी, ऑनलाईन दान राशि की गिनती भी की गई. दानपात्र से हर माह करोड़ों रुपए निकलने से नोटों की गिनती 3-4 चरण में पूरी हो पाती हैं. पिछले महीने मई में खोले गए श्रीसांवलिया सेठ के दानपात्र से रिकॉर्ड तोड़ 17 करोड़ 93 लाख 16 हज़ार 975 रुपए की राशि निकली थी। वही दानपात्र से 701 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना, 88 किलो 700 ग्राम चांदी निकली थी.
यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने संभाला कार्यभार, बोले- 'मैं PM के मिशन को पूरा करूंगा'

Advertisement