Sanwaliya Seth Mandir: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित श्री सांवलिया सेठ के भंडार में नवंबर महीने में आए चढ़ावे ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 30 नवंबर को राजभोग आरती के बाद मंदिर के भंडार खुलने के बाद हुई गिनती में 35 करोड़ कैश, 2.5 KG सोना, 127 किलो से ज्यादा चांदी मिला था. अब एक बार फिर से मंदिर के भंडार की राशि की गिनती चल रही है. गत 29 दिसम्बर चतुर्दशी को श्री संवारा सेठ का भंडार खोला गया था. उसके बाद मन्दिर में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ने के चलते दानराशि की गिनती रोक दी थी.
29 दिसंबर को खोला गया था भंडार
राजभोग की आरती के बाद श्री सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया और नोटों की गिनती शुरू की गई. 29 दिसम्बर को 3 करोड़ रुपए की गिनती होने के बाद मन्दिर में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से गिनती बंद हो गई. उसके बाद मौनी अमावस्या और नए साल पर श्रद्धालुओं के चलते गिनती नहीं हो सकी.
वहीं 4 जनवरी और 5 जनवरी को शनिवार और रविवार होने के कारण भंडार के राशि की गिनती नहीं हुई है. 29 दिसम्बर को पहले राउंड की गिनती में तीन करोड़ रुपए मिले, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर नोटों की गिनती रोक दी गई थी. वही 6 दिसम्बर को दूसरे चरण में 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए की गिनती हुई. बता दें कि मंदिर के भंडार की राशि की गिनती 3-4 चरणों में पूरी होगी.
नए साल पर रिकॉर्ड तोड़ आए श्रद्धालु
भंडार से निकला सोना-चांदी की गिनती होना बाकी है. वहीं भेंटकक्ष, ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से आने वाले चढ़ावा की गिनती होना बाकी है. ध्यान देने वाली बात है कि साल के अंतिम दिन 31 दिसम्बर और नए साल पर एक जनवरी को रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने श्रीसांवलिया सेठ के दर्शन किए. एक अनुमान के मुताबिक, नए साल पर करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु श्रीसांवलिया सेठ मन्दिर के दर्शन किए थे.