सांवलिया सेठ के दरबार में नोटों की 'बारिश', भंडार से निकला 26.81 करोड़ का चढ़ावा, गिनते-गिनते थम नहीं रही गिनती

Rajasthan News: सांवलिया सेठ मंदिर के खजाने से आने वाले चढ़ावे में नोटों की गिनती लगभग पूरी होने वाली है, लेकिन अब तक के आंकड़े बहुत चौंकाने वाले हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sawaliya seth, Chittorgarh
NDTV

Sanwaliya Seth Mandir: राजस्थान में मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया सेठ के दरबार में आस्था की ऐसी लहर दौड़ी है कि हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई है. हर महीने खोले गए भंडार से निकलने वाले नोटों की गिनती रुकने का नाम नहीं ले रही है. हालत यह है कि चार फेज की गिनती पूरी हो चुकी है और आंकड़ा 26 करोड़ को पार कर गया है. अभी पांचवें चरण की गिनती बाकी है. सांवरियां सेठ में चढ़ावे की गिनती का हर महीने एक अनोखा रिकॉर्ड बन रहा है, जो हर बार गिनती में पिछले चढ़ावे का रिकॉर्ड तोड़ देता है.

 26 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपये अब चढ़ावें में हैं निकले

चित्तौड़गढ़ के मशहूर श्री सांवलिया सेठ मंदिर का मंथली स्टोर पिछले शनिवार को खोला गया था. अब तक दान की गिनती के चार फेज़ पूरे हो चुके हैं और आज गिनती का पांचवां फेज़ चल रहा है. अब तक हुई गिनती के चार फेज में 26 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपये कैश दान के तौर पर मिले हैं.

150 से ज़्यादा कर्मचारी गिनने में हुए हैं लगे

राजभोग आरती के बाद मंदिर बोर्ड के CEO और प्रेसिडेंट की मौजूदगी में भंडार खोला गया. नोटों को बोरियों में भरकर सत्संग हॉल ले जाया गया, जहां सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 150 से ज़्यादा कर्मचारी नोटों को छांटने और गिनने में लगे हुए हैं. दान की रकम में ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए, CCTV और मैनुअल कैमरों से पूरी गिनती वाली जगह पर कड़ी नजर रखी जा रही है. नोटों के ढेर से 500, 200 और 100 रुपये के अलग-अलग बंडल बनाकर नोट गिने जा रहे हैं.

 अभी बाकी है गिनती

बता दें कि इस महीने खुले मासिक भंडार में पहले फेज में 10 करोड़ 25 लाख रुपये, दूसरे में 5 करोड़ 54 लाख 25 हजार रुपये, तीसरे में 6 करोड़ 43 लाख 25 हजार रुपये और चौथे में 4 करोड़ 59 लाख 15 हजार रुपये के दान की गिनती हुई.भेंट कक्ष, ऑफिस, ऑनलाइन, मनीऑर्डर से मिले दान की गिनती और सोने-चांदी के वजन समेत विदेशी करेंसी की गिनती अभी बाकी है.

Advertisement

 सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

फिलहाल मंदिर में भक्तों की बढ़ती भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.सांवलिया सेठ मंदिर अब देश के उन चुनिंदा मंदिरों में शामिल हो गया है, जहां हर महीने करोड़ों का दान आता है. यह सिर्फ आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि भक्तों की अटूट आस्था का प्रतीक भी है.

यह भी पढ़ें; Khatu Shyam Ji Mela 2026: खाटूश्यामजी में वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले से पहले 11 संदिग्ध गिरफ्तार, पूरे इलाके में हाई अलर्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article