Satish Poonia visit in next 4 days: हरियाणा बीजेपी प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया अगले 4 दिन में 7 जिलों का प्रवास करेंगे. मारवाड़, मेवाड़ और वागड़ समेत कई इलाकों में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बीजेपी के दिग्गज नेता आज (4 अगस्त) सुबह 10 बजे जयपुर से सड़क मार्ग द्वारा डीडवाना-कुचामन और नागौर के रवाना हुए. दोपहर 1 बजे कुचामन और 3 बजे रोल में 'एक पेड़ मां के नाम अभियान' के तहत पौधारोपण करेंगे. शाम 5:00 बजे मूंडवा में पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत शर्मा के निवास स्थान पर उनकी माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
इसके बाद शाम 6:30 बजे रैण में रामस्नेही आश्रम और रात्रि 8:00 बजे मेड़ता में मीरा महोत्सव में शामिल होंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, डीडवाना-कुचामन, नागौर, अजमेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में पार्टी कार्यक्रमों, कार्यकर्ता मिलन, कार्यकर्ताओं को सम्बल और धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे.
श्रीनाथजी और सांवलिया सेठ के भी करेंगे दर्शन
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष 5 अगस्त सुबह 11:00 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी भगवान के दर्शन करेंगेय उदयपुर में दोपहर 1 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 3 बजे उदयपुर के शोभागपुरा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. अगले दिन 6 अगस्त को पूनियां डूंगरपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आदिवासी माता-बहनों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 6:00 बजे चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करेंगे. इसके बाद गोकुल विश्रांति गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
भीलवाड़ा में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
7 अगस्त को सुबह 11:15 बजे भीलवाड़ा स्थित जैन स्थानक में डॉ. कुमुदलता जी महाविद्वानसति के दर्शन करेंगे. पूर्व सभापति दिनेश शर्मा के निवास स्थान पर उनकी माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसी दिन सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद 4 बजे माधव गौशाला जाने का भी शेड्यूल है.
यह भी पढ़ेंः CM भजनलाल के पायलट की बड़ी चूक, गलत जगह उतारा चार्टर प्लेन; अब गिरी गाज