IPL 2025 मैच पर राजस्थान में चल रहा सट्टा बाजार, ऐप के जरिए चल रहा था कारोबार

राजस्थान में भी IPL मैचों को लेकर काफी सारे अवैध सट्टा बाजार कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. ऐसे में पुलिस ने दबिश देकर एक गिरोह का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPL 2025 Satta Bazar: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शुरु होते ही सट्टा बाजार जोर शोर से सक्रिय हो गया है. राजस्थान में भी IPL मैचों को लेकर काफी सारे अवैध सट्टा बाजार कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. जहां अवैध तरीके से सट्टा बाजार को चलाया जा रहा है. इसमें मैच पर सट्टा लगाया जाता है. इस बीच पुलिस ने भी आईपीएल मैच पर सट्टा बाजार चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इन सट्टेबाज आरोपियों के पास से लापटॉप और मोबाइल पकड़े गए हैं. 

दरअसल, राजस्थान के डीडवाना जिले की कुचामन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सट्टेबाजों के पास से 14 मोबाइल, एक लैपटॉप सहित लाखों रुपए के लेनदेन का हिसाब भी मिला हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. 

Advertisement

पंजाब-गुजरात मैच पर लगा था सट्टा

कुचामन एएसपी नेमीचन्द खारिया के निर्देशन में थानाधिकारी सतपाल सिहाग ने पुलिस टीम के साथ जैन कॉलोनी में स्थित एक मकान पर दबिश दी. यहां सट्टेबाजों द्वारा IPL में पंजाब और गुजरात के बीच खेले गए मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था. इस पर पुलिस ने मौके से तीन लोग जगदीश प्रसाद मांधनिया , जितेन्द्र मिश्रा और घनश्याम अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी कुचामन सिटी के ही निवासी है. वहीं उनके कब्जे से लाखों रुपये का हिसाब किताब के साथ ही एक लैपटॉप, 9 आईफोन सहित कुल 14 मोबाइल फोन, एक वॉयस रिकॉर्डर, कई चार्जर और अन्य संसाधन जब्त किए हैं. 

Advertisement

बिना सिम ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट के जरिए स्ट्टा बााजर संचालित 

थानाधिकारी सतपाल सिहाग ने बताया की सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए नया तरीका ईजाद किया है और वे सट्टेबाजी के दौरान काम में लिए जा रहे मोबाइल फोन बिना सिम के ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट के जरिए संचालित कर रहे थे. सट्टेबाज, जूम एप के जरिए सट्टेबाजी कर रहे रहे थे.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया ने बताया की आईपीएल के आगाज के साथ ही शहर में सट्टेबाजों के सक्रिय होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए योजना बना ली थी. उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में और कई लोगों के नाम सामने आए है. पुलिस अनुसंधान के बाद उन को भी अपनी जांच के दायरे में लेगी.

यह भी पढ़ेंः ACB Raid: प्रधानमंत्री आवास योजना में VDO और सरपंच पति ने किया खेल, किस्तों में रिश्वत... रंगे हाथ पकड़ा गया

यह वीडियो भी देखेः