CMHO ऑफिस का अधिकारी 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार, डॉक्टर की जांच को दबाने के लिए मांगा था घूस

एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र बिहारी शर्मा को धर दबोचा . एसीबी की टीम ने आरोपी भूपेंद्र बिहारी शर्मा को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिरसे एसीबी का कड़ा एक्शन देखने को मिला है. जहां सवाई माधोपुर में ACB ने शनिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी की टीम ने सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र बिहारी शर्मा को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. सवाई माधोपुर एसीबी के एएसपी ज्ञान सिंह चौधरी ने बताया कि एसीबी के जयपुर मुख्यालय से सवाई माधोपुर सीएमएचओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र बिहारी शर्मा को लेकर भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. जयपुर मुख्यालय से मिली शिकायत के बाद सवाई माधोपुर एसीबी टीम द्वारा सत्यापन करवाया गया.

प्रशासनिक अधिकारी को पकड़ने के लिए एसीबी ने बिछाए जाल 

एएसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सत्यापन में एसीबी की टीम को खंडार में पदस्थ एक चिकित्सक की जांच को रफा दफा करने की एवज में सीएमएचओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र बिहारी शर्मा द्वारा चिकित्सक से रिश्वत की मांग करना सही पाया गया. जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी प्रशासनिक अधिकारी भूपेंद्र बिहारी शर्मा को धर दबोचा.

Advertisement

एसीबी की टीम ने आरोपी भूपेंद्र बिहारी शर्मा को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- ACB Action: पटवारी ने की 10 हजार रुपये की डिमांड... 8000 में डील फिक्स, फिर रकम लेते एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ

Advertisement

Rajasthan Road Ways: झुंझुनूं डिपो के मुख्य प्रबंधक समेत सभी 24 स्टॉफ निलंबित, रिटायर्ड कर्मियों पर भी गिरी गाज

Topics mentioned in this article