Rajasthan News: सवाई माधोपुर में सुरवाल थाना क्षेत्र मंगलवार को भीषण हादसा हो गया. लालसोट कोटा हाईवे स्थित दुब्बी बनास के नजदीक एक बस और बोलेरो जीप आमने सामने टकरा गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर एक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जयपुर रेफर कर दिया.
बौली जा रही थी बस
जानकारी के मुताबिक, लालसोट-कोटा मेगा हाईवे स्थित दुब्बी बनास के नजदीक हुए हादसे में जीप में सवार वजीरपुर उपखंड सहायक अभियंता कार्यालय में तैनात अजय कुमार मीणा व अमित कुमार शर्मा सहित तीन अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सूरवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया.
सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बोलेरो जीप में सवार गंगापुर सिटी जिले के वजीरपुर सहायक अभियंता कार्यालय के कर्मचारी व उनके साथ तीन अन्य व्यक्ति सवाई माधोपुर जा रहे थे. वहीं, सवाई माधोपुर से निजी बस बौली जा रही थी. इसी दौरान लालसोट कोटा मेगा हाईवे स्थित दुब्बी बनास के नजदीक बोलेरो और निजी बस में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.
बस को छोड़कर चालक फरार
दुर्घटना के बाद बस चालक मौके पर बस को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में बोलेरो में सवार मोनू मीणा, लखमी मीणा, अजय कुमार मीणा व रामफल मीणा निवासी खण्डीप व अमित कुमार शर्मा निवासी छोटी उदेई गंभीर घायल हो गए, जिनको सवाई माधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, अजय कुमार मीणा की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: 16 साल के लड़के को किडनैप कर मांगी फिरौती, एक गलती से बूंदी पुलिस के चंगुल में फंसे बदमाश