नदी में डूबे युवक की तलाश में उतरे किरोड़ी लाल मीणा, 24 घंटे से रेस्क्यू टीम के हाथ खाली

Kirori Lal Meena: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में एक युवक नदी में गिर गया, जिसका 24 घंटे से सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वहीं अब इस ऑपरेशन में मंत्री किरोड़ी लाल मीना भी शामिल हो गए हैं. वह सर्च टीम के साथ नाव में बैठकर युवक कि तलाश कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नदी में किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की बनास नदी में शुक्रवार को नहाते समय अचानक पैर फिसलने से एक 45 वर्षीय युवक नदी में डूब गया. जिसके बाद से ही युवक का सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं शनिवार को अब इस ऑपरेशन में कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा NDRF की टीम के साथ नाव में सवार होकर नदी में डूबे युवक के सर्च ऑपरेशन में शामिल हो गए हैं. 

नहाते हुए फिसल गया पैर

जानकारी के मुताबिक सवाई माधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र में बनास नदी में युवक नदी में डूब गया. ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर युवक की तलाशी को लेकर अभियान चलाया. परंतु युवक का कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के साथ मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल को घटना की जानकारी दी.

कोटा से आई एसडीआरएफ टीम

उसके बाद कोटा से आई 11 सदस्य एसडीआरएफ टीम द्वारा युवक की तलाशी को लेकर बनास नदी की चाणक्य दह में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना और एसपी ममता गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान मंत्री किरोडी लाल मीणा करीब एक घंटे तक एसडीआरएफ टीम के साथ नाव में बैठकर नदी में युवक को तलाशते नजर आये.

24 घंटे के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

डिप्टी उदय सिंह मीणा के मुताबिक सूरवाल थाना क्षेत्र के दौबड़ा गांव निवासी ठंडीराम मीना नहाते समय अचानक बनास नदी में डूब गया. फिलहाल युवक की तलाशी को लेकर सवाई माधोपुर एसडीएम अनूप सिंह के नेतृत्व में तहसीलदार विनोद शर्मा, गिरदावर, पटवारी मौके मौजूद है. वहीं सूरवाल थाना और खिरनी चौकी पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. शुक्रवार शाम करीब चार बजे बनास नदी में डूबे युवक का 24 घंटे गुजरने के बाद आज शनिवार शाम तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम लगातार युवक की तलाशी को लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: "गणेश घोघरा का बयान गलत", कांग्रेस विधायक की टिप्पणी पर डोटासरा ने दे डाली नसीहत