सवाईमाधोपुर: वन विभाग ने 60 बीघा जमीन से हटाई सरसों की फसल, जंगल की भूमि पर चला पीला पंजा

राजस्थान के सवाईमाधोपुर में विभाग की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और 60 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया. जिस पर सरसों की फसल लगी हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सवाईमाधोपुर में वन विभाग ने 60 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया है.

Rajasthan News: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में वन विभाग ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ा कदम उठाया है. झोपड़ा गांव के पास कुछ लोगों ने जंगल की कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया था. विभाग की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और 60 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया. यह कार्रवाई न सिर्फ जंगल बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण है बल्कि अन्य लोगों को भी चेतावनी देती है कि वन संपदा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कार्रवाई में अधिकारी और कर्मचारी शामिल

सामाजिक वानिकी के उप वन संरक्षक सुनील कुमार के मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन चलाया गया. वन क्षेत्राधिकारी कैलाश शर्मा ने टीम की कमान संभाली और पूरी योजना को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. टीम में वनपाल नाका भगवतगढ़ चौथ का बरवाड़ा तथा सदर सवाई माधोपुर के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे. सभी ने मिलकर कड़ी मेहनत की जिससे कार्रवाई बिना किसी बाधा के पूरी हो सकी.

अतिक्रमण की सच्चाई उजागर

झोपड़ा गांव के आसपास कुछ स्थानीय लोगों ने चुपके से वन भूमि पर हाथ साफ किया था. उन्होंने लगभग 60 बीघा जमीन पर सरसों की फसल बो दी थी जो पूरी तरह अवैध थी. वन विभाग को इसकी भनक लगते ही टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने सरसों की फसल को उखाड़ फेंका और जमीन को साफ किया. यह देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए कि विभाग कितनी तेजी से काम कर रहा है.

जमीन के चारों तरफ खोदी गहरी खाई

कार्रवाई के दौरान टीम ने जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया. उन्होंने जमीन के चारों ओर गहरी खाई खोद दी ताकि भविष्य में कोई दोबारा अतिक्रमण न कर सके. इस कदम से वन भूमि को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया गया और अब यह विभाग के कब्जे में है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- अतिक्रमण हटाने पहुंचे UIT सचिव बेनीवाल के नाम पर भड़के... दी गाली, कहा- पता करो सबसे पहले उसी का इलाज करेंगे